पिछले दिनों न्यूज़ नेशन के एंकर दीपक चौरसिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दीपक चौरसिया की ज़ुबान लड़-खड़ा रही थी, वो जनरल विपिन रावत को जर्नलिस्ट तक बोल गए, इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दीपक की जमकर क्लास ली। इस प्रकरण के लगभग तीन दिन बाद दीपक चौरसिया की ओर से सफाई आई है। जिसमें इस एंकर ने बताया कि पेन किलर अधिक मात्रा में लेने की वजह से यह सब हुआ।
मैं अपने चाहने वालों से दिल से माफी चाहता हूँ। साथ ही पिछले तीन दिनों से देश के कोने-कोने से मेरी चिंता जताने वाले शुभचिंतको का आभारी हूं।
आपलोगों का प्यार और सहयोग इसी तरह आगे भी मिलता रहेगा। इसी उम्मीद के साथ !!!!— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) December 13, 2021
दीपक ने सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी करते हुए लिखा कि पिछले तीन दिन से आपलोगों ने जो मेरी चिंता की उसके लिए मैं आप सबका आभारी हूँ। लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे कुछ बातें साफ कर देनी चाहिए। आप सभी को वीडियो देखकर जो लग रहा है वो पूरा सच नहीं है। सच ये है कि मेरे घर में शादी थी और बारात में ज्यादा डांस करने के कारण मेरे घुटने की पुरानी चोट दर्द देने लगी। शो चुकी जिस मसले पर था उसे मैं छोड़ना नहीं चाहता था और शो पूरी तरह से ठीक जाए इसलिए मैंने पेन किलर खा ली। आपको बता दूँ मेरे घुटने में हेयरलाइन फ़्रैक्चर है।
3. वीडियो देखकर तरह तरह की बातें बनाई गई, जो सच नहीं है। मुझे पत्रकारिता में 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इसलिए मुझे किसी से पत्रकारिता के इथिक्स सीखने की जरूरत नहीं है।
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) December 13, 2021
इस एंकर ने कहा कि मेरी गलती ये थी कि पेन किलर ज्यादा मात्रा में लेने से साइड इफेक्ट होता है, ये बात मुझे नहीं पता थी। इसलिए पेनकिलर खाकर मेरी तकलीफ कम होने की बजाए बढ़ गई। वीडियो देखकर तरह तरह की बातें बनाई गई, जो सच नहीं है। मुझे पत्रकारिता में 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इसलिए मुझे किसी से पत्रकारिता के इथिक्स सीखने की जरूरत नहीं है।
पिछले तीन दिन से आपलोगों ने जो मेरी चिंता की उसके लिए मैं आप सबका आभारी हूँ। लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे कुछ बातें साफ कर देनी चाहिए।
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) December 13, 2021
न्यूज़ नेशन के एंकर ने कहा कि मैं अपने चाहने वालों से दिल से माफी चाहता हूँ। साथ ही पिछले तीन दिनों से देश के कोने-कोने से मेरी चिंता जताने वाले शुभचिंतको का आभारी हूं। आपलोगों का प्यार और सहयोग इसी तरह आगे भी मिलता रहेगा। इसी उम्मीद के साथ।