नई दिल्ली/लखनऊः आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने बिहार चुनाव में ताल ठोक दी है। चंद्रशेखर के पास अभी राजनीति में खोने के लिये कुछ नहीं है, उन्होंने पार्टी गठन के बाद पहला चुनाव बिहार में लड़ने का फैसला लिया है। आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख ने बीते रोज़ बिहार के नवादा में एक रैली को संबोधित किया जिसमें उन्होंने सत्ताधारी वर्ग से आह्वान किया है कि धन, धरती और राजपाट का बंटवारा करो, बहुजन समाज अब तैयार हो चुका है।
चंद्रशेखर ने कांशीराम के नारे को दोहराते हुए कहा कि 100 में से 90 शोषित 90 बाद हमारा है। उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से आह्वान किया कि अगर तुम हमारा साथ दो फिर धन भी आपका, राजपाट भी आपका, और धरती भी आपकी। चंद्रशेखर ने कहा कि यदि तुम मुझे जाति में तलाश करोगे तो मैं आपको हर शोषित वर्ग में मिलुंगा। उन्होंने बिहार सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि बिहार में आये दिन बलात्कार और दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है.आरा में महज 15 वर्षीय दलित किशोरी के साथ हुई गैंगरेप की घटना शर्मसार कर देने वाली है. यह सरासर बिहार में चल रहे जंगल राज का प्रतीक है. नीतीश कुमार के इस जंगलराज को जल्द ही खत्म करना होगा। आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख ने कह कि नितीश कुमार जी कह रहे है कि दलितों की हत्या हुई तो सरकारी नोकरी देंगे। मैं नितीश कुमार जी को बता देता हूँ हमारे लोगों की जान इतनी सस्ती नही है यदि हमारे लोगों की हत्या हुई तो हम अपराधी को एक दिन भी चैन से सोने नही देंगे।
चंद्रशेखर ने गिरती जीडीपी को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि GDP घटकर -24% हो गई और युवा बेरोजगारी दर बढ़कर 24%। नौकरी मांग रहे युवाओं पर फर्जी मुकदमा थोपा जा रहा। इतने से मन नहीं भरा तो वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी करके नई नियुक्तियों पर रोक लगा दिया। सरकार के पास MLA खरीदने के लिए पैसा है पर नौकरी देने के लिए नहीं?