नबी ﷺ  के अपमान का मामला: अब एंकर नविका कुमार के ख़िलाफ भी दर्ज हुई FIR

नई दिल्लीः पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाली पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा और भाजपा के दिल्ली प्रदेश के पूर्व मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल प्रकरण के बीच टीवी एंकर और टाइम्स नाउ की सम्पादक नाविका कुमार पर भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह प्राथमिकी महाराष्ट्र के परभणी जिले के नानलपेट थाने में अमीरोद्दीन जफ्फियोद्दीन फारूक नामी व्यक्ति ने दर्ज कराई है। जफियुद्दीन ने नविका कुमार एवं नुपुर शर्मा, दोनों के ही खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अमीरोद्दीन परभणी की कलणी मस्जिद में धर्मगुरु हैं। उनका कहना है कि 25 मई की रात 9 बजे जब नाविका कुमार अपने प्राइम टाइम शो ‘द न्यूज़ऑवर’ का संचालन कर रही थीं, तब नुपुर शर्मा ने नबी ﷺ के खिलाफ अपशब्द कहे थे, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

गिरफ्तारी न होने को लेकर रोष

बता दें कि भाजपा ने अपने दोनों नेताओं नवीन कुमार जिंदल और नुपूर शर्मा को मुस्लिम देशों के विरोध के बाद पार्टी से निष्काषित कर दिया था, लेकिन दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी न होने की वजह से मुस्लिम समाज में नाराज़गी है। बीते रोज़ जयपुर के करबला मैदान में मौलाना तौक़री रज़ा ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

मौलाना तौक़ीर रज़ा ने कहा कि रसूल का अपमान बर्दाश्त नहीं है। मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पढ़ा हमने बर्दाश्त किया। उन्होंने कहा कि मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा हनुमान के लिये नहीं बल्कि मुसलमानो को सताने के लिये पढ़ा गया। मस्जिदों के मीनारों पर भगवा पर लहराया, हमने सब्र किया, अल्लाह सब्र करने वालों के साथ, हमने हर जुल्म ज्यादती का बर्दाश्त किया। लेकिन नबी ﷺ का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  

उन्होंने कहा कि रसूल सिर्फ हिंदुस्तान के नहीं पूरी दुनिया के हैं। असमाजिक तत्वों पर हमलावर होते हुए मौलाना तौक़ीर रज़ा ने कहा मुसलमानों से नफरत करने का मतलब अपने देश से नफरत करना है। हिंदुस्तान की रग-रग में मुसलमान दौड़ता है, मुसलमान की रग-रग में हिंदुस्तान दौड़ता है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को मुसलमान से, मुसलमान को हिंदुस्तान से अलग नहीं किया जा सकता। मौलाना तौक़ीर रज़ा ने कहा कि मुसलमानो से नफरत करने वाला देशद्रोही।