VIDEO: कुर्बानी के लिए बेचे जाने पर मालिक के कंधे पर सिर रखकर खूब रोया बकरा, मौजूद लोग भी नहीं रोक पाए आंसू

बीते दिनों मुस्लिम समुदाय ने बकरीद का त्योहार मनाया है. इस दिन कुर्बानी देने का रिवाज है. इसके लिए कुछ लोग तो कई सालों तक बकरा पालते हैं और फिर उसकी कुर्बानी देते हैं. वहीं, कई लोग लाखों रुपए का बकरा खरीदते हैं और उसकी कुर्बानी देते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बकरा कुर्बानी के लिए बेचे जाने के बाद अपने मालिक के कंधे पर सिर रखकर जोर-जोर से रोता हुआ नजर आ रहा है. इसे देखकर आस-पास खड़े लगो भी अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं. यह वीडियो काफी इमोशनल कर देने वाला है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मालिक के कंधे पर सिर रखकर फूट-फूटकर रोता नजर आया बकरा

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि काफी भीड़भाड़ वाली जगह है. वहां पर एक बड़ा सा बकरा है. उसके आसपास कुछ लोग नजर आ रहे हैं. देखने से यह कोई बाजार लग रहा है. यहां बकरे का मालिक उसका सौदा कर रहा है. जब वह एक शख्स से बकरे का सौदा करता है तो बकरा फूट-फूटकर रोने लगता है. वह अपने मालिक के कंधे पर सिर रखकर इंसानों की तरह रोता है. इसे देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखों में भी आंसू आ जाते हैं.

वीडियो देखकर लोग हो रहे इमोशलन

यह वीडियो लोगों को इमोशलन कर रहा है. वीडियो कब का और कहां का है, इस बात की जानकारी नहीं है. कहा जा रहा है कि इस बकरे को बकरीद पर बेचने के लिए लाया गया था. लेकिन वीडियो देखकर एक बात जरूर समझ आती है कि जानवर की भी भावनाएं होती हैं. वह भी अपने मालिक के साथ रहकर उससे मोहब्बत करने लगता है. साथ ही मालिक से बिछड़ते वक्त उसे भी उतना ही दुख होता है जितना किसी इंसान को अपनों से बिछड़ते वक्त होता है।