देश में धार्मिक असहिष्णुता अपने चरम पर है आए दिन सोशल मीडिया पर विचलित करने वाले विडियो वायरल हो रहे है लेकिन प्रशासन कि नाकामी की वजह से अपराधियों में बिलकुल भी ख़ौफ़ नहीं है. आए दिन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बेरहमी से मारा पीटा जा रहा है ऐसा ही मामला कल मध्यप्रदेश के इंदौर में देखने को मिला जिसमे एक चूड़ियां विक्रेता मुस्लिम युवक को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्यों की वह सामान बहुसंख्यक समुदाय के इलाके में बेंच रहा था।
ताजा मामला राजस्थान के अजमेर जिले का है जहां एक भिखारी को इसलिए पीटा गया है क्योंकि वह गलती से ‘दूसरे’ समुदाय की गली में चला गया था तथा वहां पर अपने लाउडस्पीकर को बजा रहा था तभी वहां पर एक हिंदुत्ववादी संगठन का नेता आ धमका और भिखारी तथा उसके नाबालिक बच्चे के साथ मारपीट करने लगा।
अजमेर में सड़क पर भीख मांगने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति को ललित शर्मा नामी शख्स ने पीटा और पाकिस्तान जाने की बात कही। अपने साथियों के साथ मिलकर उसने भिखारी एवं उसके बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किया। महोदय @AjmerpoliceR कृप्या मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करें। pic.twitter.com/S7C7cmygDU
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) August 23, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह युवक को बेरहमी से पीटता है तथा साथ ही धार्मिक अपशब्द कहकर उसका अपमान करता है. इस दौरान कुछ लोग उसे बचाने की भी कोशिश करते नजर आते है और उसे वापिस उत्तर प्रदेश लौट जाने के लिए कहते है जहां से वह आया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिखारी से मार पीट करने का आरोपी ललित शर्मा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कट्टरपंथी ललित शर्मा का एक भिखारी को पीटते हुए भी कलेजा नहीं पसीजा और फिर से उन्हें मारने पीटने लगता है वह ज्यादातर एक नाबालिक को निशाना बनाते हुए नजर आता है. साथ ही दावा करता है कि यह दूसरे राज्यो से आकर यहां लूट पाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते है.
The man in the video who is slapping a Muslim beggar in Ajmer, Rajasthan has been identified on Facebook as Lalit Sharma.
Photos via @asfreeasjafri pic.twitter.com/HgiBrZWdop
— Hussain Haidry (@hussainhaidry) August 23, 2021
पीड़ित को पीटने के बाद उसे वहा से भगा दिया जाता है लेकिन उससे पहले उसे मुर्गा बनाया जाता है साथ ही कहा जाता है कि वह दरगाह परिसर से बाहर नहीं निकले क्यों की यह हमारा इलाका है। आपको बता दे की अजमेर में ही विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है जहां रोजाना हजारों जायरीन जियारत करने देश विदेश से आते है.
@AjmerpoliceR कृपया मामले को देखे।
— Ajmer Range Police (@IgpAjmer) August 23, 2021
वायरल हो रहे वीडियो से साफ पता चलता है कि अपराधी एक समुदाय विशेष से कुंठाग्रस्त है। उसे मुस्लिम समुदाय के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए साफ देखा जा सकता है साथ ही पिटाई के दौरान वह पीड़ित को पाकिस्तान चले जाने के लिए कहता है.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस हरकत में आई। अजमेर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के इंदौर में हिंदुवादी संगठन के लोगों ने चूड़ी विक्रेता तस्लीम को मुसलमान होने की वजह से पीटा था। उस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज जरूर किया, लेकिन सोमवार को शाम होते-होते पीड़ित पर भी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।