मुंबई का लड़का एक सपना लिए न्यूज़ीलैंड से वापस मुंबई आया, और ऐसी स्क्रिप्ट लिखी जो इतिहास बन गई

न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल टेस्ट इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। पटेल ने भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को 47.5 ओवर में 119 रन पर 10 विकेट लेकर यह उपलब्धि अपने नाम की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुंबई में जन्‍मे एजाज ने अपने घर पर इतिहास रचा है और विदेशी जमीन पर पारी में 10 विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज बने हैं। जिम लेकर ने 1956 में पहली बार करके यह कारनामा कर दिखाया था जबकि 1999 में अनिल कुंबले ने इसको दोहराया और अब 2021 में एजाज ने यह कारनामा करके दिखाया।

एजाज पटेल घर से दूर एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। लेकर (मैनचेस्टर) और कुंबले (दिल्ली), 10 विकेट लेने वाले पिछले 2 गेंदबाजों ने घरेलू मैदान पर उपलब्धि हासिल की थी।

लिखी ऐसी स्क्रिप्ट जो बन गई इतिहास

मुंबई का लड़का एक सपना लिए न्यूज़ीलैंड से वापस मुंबई आता है और सिनेमा की हजारों स्क्रिप्ट के बीच टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसी स्क्रिप्ट लिखता है, जिसे आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा। एज़ाज पटेल – इस नाम को अब लेकर और अनिल कुंबले जैसे महान गेंदबाज़ों की उस सूची में शामिल किया जाएगा, जिसमें किसी गेंदबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लिए हों।

एज़ाज ने टेस्ट क्रिकेट की इस ऐतिहासिक पटकथा को अपनी अंगुलियों द्वारा 48 ओवरों में लिखा। 27.3 पटेल, शुभमन गिल को, आउट फ़्लाइटेड और फुल लेंथ की गेंद से ललचाया था, कठोर बल्ले से खेला, गेंद बाहर की ओर निकली, बल्ले का बाहरी किनारा लगा और आसान सा कैच स्लिप में, गिल की पारी का अंत। 29.2 पटेल, चेतेश्वर पुजारा को, आउट चेतेश्वर पुजारा, आगे निकलकर लेग साइड में खेलना चाहते थे पैरों पर आती फुलर लेंथ की गेंद को, लेकिन गेंद पैरों के पास पड़ने के बाद बाहर की ओर टर्न हुई, बिल्कुल बीट हुए पुजारा और गेंद बैट-पैड को मिस करते हुए स्टंप में जाकर लगी।

29.6 पटेल, विराट कोहली को, आउट फुलर लेंथ की गेंद को स्ट्राइड लेकर रक्षात्मक ढंग से खेलना चाहते थे विराट कोहली, लेकिन सीधे बल्ले से खेल नहीं पाए, गेंद पैड पर लगी, अपील और अंपायर ने आउट करार दिया, कोहली ने तुरंत रिव्यू लिया क्योंकि उनके मुताबिक बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर गेंद पैड पर लगी है, लेकिन रिप्ले में दिखा कि गेंद बैट-पैड पर एक साथ लगी है और थर्ड अंपायर के पास फील्ड अंपायर के निर्णय को पलटने का पर्याप्त सबूत नहीं है, आउट होकर निराश पवेलियन जाते कोहली, दुर्भाग्यशाली रहें, उन्होंने जाने से पहले अंपायर से बात भी की लेकिन अब सब व्यर्थ है, मैच पलट चुका है।

47.4 पटेल, श्रेयस अय्यर को, आउट एजाज़ को चौथा विकेट, सॉफ़्ट डिसमिसल, बैट-पैड और कीपर के हाथों में एक आसान सा कैच, मिडिल-लेग और गुडलेंथ पर पड़कर गेंद ने अतिरिक्त उछाल लिया, सीधे बल्ले से स्ट्राइड लेकर खेलना चाहते थे, अंदरूनी किनारा, पैड पर लगी और फिर कीपर के सुरक्षित दस्तानों में 71.4 पटेल, साहा को, आउट स्‍टंप्‍स के सामने प्‍लंब हो गए हैं।

रि‍द्धिमान साहा, ऑफ़ स्‍टंप पर फुल लेंथ गेंद पर बैकफुट पर जाकर कट करने की कोशिश, पूरी तरह से चूके और गेंद जाकर लगी पैड पर, इतना साफ एलबीडब्‍ल्‍यू था कि बिना रिव्‍यू लिए ही लौट गए साहा, एजाज़ पटेल ने इसी के साथ पूरे किए पांच विकेट 71.5 पटेल, रविचंद्रन अश्विन को, आउट सपनों सरीखी यह गेंद और बोल्‍ड हुए अश्विन पहली ही गेंद पर, मिडिल स्‍टंप पर फुलर गेंद, डिफेंस करने गए, गेंद बाहर की ओर बहुत टर्न हुई, बल्‍ले को छकाते हुई सीधा ऑफ़ स्‍टंंप पर जा टकराई।

99.5 पटेल, मयंक अग्रवाल को, आउट 150 बनाते ही आउट हुए मयंक, मिडिल स्‍टंप पर लेंथ बॉल, बाहर की ओर बेहतरीन टर्न हुई, बैकफुट डिफे़ंस के लिए गए, और गेंद बल्‍ले का हल्‍का किनारा लेती हुई कीपर के पास गई।

107.5 पटेल, अक्षर पटेल को, आउट रिव्‍यू लिया और मिल गया अक्षर का विकेट, आठवां विकेट एजाज़ के नाम, पांचवें स्‍टंप पर फुलर, पैड से गेंद रोकने का प्रयास, अंदर की ओर आई गेंद तेजी से, एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील, अंपायर ने मना किया था।

109.2 पटेल, जयंत को, आउट एजाज़ को मिल गया है नौवां विकेट, इस बार मिला है जयंत का विकेट, कदमों का इस्‍तेमाल, लांग ऑफ़ के ऊपर से उठाकर मारने का प्रयास, बल्‍ले से सही संपर्क नहीं हुआ लांग ऑफ़ पर पकड़े गए 109.5 पटेल, मोहम्मद सिराज को, आउट इतिहास दोहरा गया है, एजाज़ बने लेकर और कुंबले के बाद टेस्‍ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़, मिडिल स्‍टंप की गेंद पर सिराज ने स्‍लॉग करने की कोशिश की, बल्‍ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद हवा में और एजाज़ समेत सभी की सांसें अटकी हुई। मिडऑन पर यह कैच लपका रचिन ने और एजाज़ ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।