शादी के 30 साल बाद गौरी खान का बड़ा खुलासा, शाहरूख की इस आदत से हो गई हैं बेहद तंग

सुपरस्टार शाहरुख खान  की पत्नी गौरी खान इस बार करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण ‘ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाई देने वाली हैं. शो का प्रोमो रिलीज कर दिया है जिसे देखने के बाद हर किसी को इस स्टार वाइफ वाले एपिसोड का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. गौरी खान ने शो में शाहरुख खान को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

gauri khan birthday, किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं शाहरुख-गौरी की लव  स्टोरी - shah rukh khans wife gauri khan is celebrating her 48th birthday  today - Navbharat Times

गौरी खान ने कहा है कि जब वे अपने घर में पार्टी कर रहे होते हैं, उनके सुपरस्टार पति शाहरुख खान हमेशा मेहमानों को उनकी कार तक जाकर विदा करते हैं. ‘कॉफी विद करण’ सीजन 7 के आगामी एपिसोड में गौरी, जो 17 साल बाद शो की शोभा बढ़ाएंगी, अपने दोस्तों महीप कपूर और भावना पांडे के साथ शो में नजर आएंगी.

ताजा एपिसोड में उन्होंने बताया कि कैसे घर में पार्टियों के दौरान, एक शालीन मेजबान के रूप में, वह हमेशा मेहमानों को उनकी कार तक छोड़कर आते हैं. गौरी खान ने खुलासा किया कि कैसे यह ‘खास’ आदत उन्हें कभी-कभी परेशान करती है.

गौरी खान ने कहा, “वह हमेशा मेहमानों को उनकी कार तक छोड़ते हैं. कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि वह पार्टियों के दौरान अंदर से ज्यादा समय बाहर बिताते हैं. फिर लोग उन्हें ढूंढना शुरू कर देते हैं. इससे मुझे लगता है, जैसे हम घर के अंदर के बजाय सड़क पर पार्टी कर रहे हों.” ‘कॉफी विद करण’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होता है.