एशियाकप से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, शाहीन अफरीदी हुए टूर्नामेंट से बाहर

एशिया कप का आगाज़ 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है. इससे एक हफ्ते पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. शाहीन घुटने की चोट से परेशान थे. उन्हे चिकित्सकों ने एक से डेढ़ महीने तक आराम करने के लिए कहा है. शाहीन के स्थान पर हसन अली को टीम में जगह दी जा सकती है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शाहीन अफरीदी एशिया कप के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेलेंगे. वह अक्तूबर में टी20 वर्ल्ड कप से पहले वापसी कर सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, अफरीदी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज से वापसी कर सकते हैं. अफरीदी को यह चोट श्रीलंका के खिलाफ गाले में टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग के समय लगी थी.

चोटिल होने के बावजूद हुआ था चयन
पाकिस्तान की टीम फिलहाल नीदरलैंड में है. शाहीन अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करने के लिए टीम के साथ रहेंगे. एशिया कप के लिए शाहीन के रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. पाकिस्तान की टीम सोमवार (22 अगस्त) को रॉटरडैम से दुबई पहुंचेगी. अफरीदी को चोट के बावजूद एशिया कप के लिए चुना गया था. वहीं, अनुभवी हसन अली को बाहर रखा गया था. माना जा रहा है कि हसन अली की टीम में वापसी होगी.

भारत से होगा पहला मुकाबला
27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत से होगा. इन दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में कुल तीन टीमें हैं, भारत और पाकिस्तान के अलावा क्लालिफायर राउंड में जीतने वाली टीम इस ग्रुप में जगह बनाएगी. श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है. इस टूर्नामेंट में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे.