हसरंगा ने 11 गेंद पर कूटे 50 रन, मैथ्यूज-बोपारा ने जबड़े से छीनी जीत, फाइनल से पहले 38 गेंद पर बने 174 रन

लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दूसरे क्वालीफायर मैच (Kandy Falcons vs Colombo Stars, Qualifier 2) में कोलंबो स्टार्स की टीम ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। Kandy Falcons vs Colombo Stars, Qualifier 2 में कोलंबो ने कैंडी फाल्कन्स को 6 विकेट से हराया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Kandy Falcons vs Colombo Stars, Qualifier 2 में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंडी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए कोलंबो ने 4 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। लंका लीग के फाइनल में कोलंबो स्टार्स की टीम का सामना अब जाफना किंग्स से होगा।

Kandy Falcons vs Colombo Stars, Qualifier 2 में कोलंबो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कैंडी के ओपनर निसंका और फ्लेचर क्रमशः 2 और 0 पर आउट हो गए। इसके बाद कामिन्दु मेंडिस ने 23 और बंडारा ने 40 रन का योगदान दिया। उनके आउट होने के बाद हसरंगा ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए कोलंबो के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी।

उन्होंने 34 गेंदों में 77 रनों की नाबाद पारी खेली। हसरंगा ने 8 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 11 गेंद पर ही 50 रन कूट दिए| इस तरह कैंडी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। कोलंबो के लिए रजिता ने 4 विकेट हासिल किये।

Kandy Falcons vs Colombo Stars, Qualifier 2 जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलंबो ने अपने ओपनर मदुश्का का विकेट जल्दी गंवा दिया। चांदीमल ने 38 रन बनाए। उनके अलावा असलंका की धुआंधार पारी काम आई।

असलंका 40 गेंद में 64 रन बनाकर आउट हुए जबकि मैथ्यूज ने 13 गेंद पर 21 रन जड़े। बोपारा 29 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह कोलंबो ने सात गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच जीत लिया। कोलंबो टीम ने इस मैच में जीत दर्ज करते हुए फाइनल का सफर तय कर लिया।