हरमनप्रीत ने रचा इतिहास, धोनी के धाँसू रिकॉर्ड की बराबरी की, WPL प्वाइंट टेबल में MI का जलवा

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली मुम्बई इंडियंस ने रविवार को यूपी वॉरियर्स को हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) में जीत का चौका लगाते हुए इतिहास रच दिया. शानदार फॉर्म में चल रहीं हरमनप्रीत बैटिंग में तो हिट हैं ही साथ ही उनकी कप्तानी भी सुपरहिट नजर आ रही है. टूर्नामेंट में अब तक 3 पारीयों में 2 अर्धशतक बना चुकीं हरमन ने कप्तानी के मामले में धोनी के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हरमनप्रीत कौर के बल्ले की आतिशबाजी का सबसे ताजा ताजा नजारा यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में रविवार को दिखामुंबई इंडियंस का ये मुकाबला ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर थामुकाबले में पहले यूपी वॉरियर्स ने बल्लेबाजी कीऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली की अगुवाई में यूपी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाएयूपी की ओर से सबसे ज्यादा 58 रन उसके कप्तान एलिसा हीली ने ही बनाएउनके अलावा ताहिला मैक्ग्रा ने पूरे 50 रन ठोके.

Harmanpreet Kaur का धमाल

अब मुंबई इंडियंस के सामने 160 रन का लक्ष्य थायूपी की गेंदबाजी लाइनअप को देखते हुए ये लक्ष्य आसान नहीं थामुंबई की ओपनिंग जोड़ी ने 58 रन की साझेदारी कीलेकिन इसी स्कोर पर फिर मुंबई को दूसरा झटका भी लगाहालांकिइसके बाद जब हरमनप्रीत कौर क्रीज पर उतरी तो फिर विकेटों पर लगाम लग गई और रन बरसने शुरू हो गए.

हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड की बल्लेबाज नैट सिवर के साथ मिलकर फिर मैच को खत्म कर ही दम लियादोनों ने इतनी तेज बैटिंग की 160 रन का लक्ष्य सिर्फ 17.4 ओवर में ही चेज हो गयाहरमन ने 45 मिनट में यूपी के 6 गेंदबाजों को खेलाउनके फेंके 33 गेंदों का सामना किया और नाबाद 53 रन बनाए. 160 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का निकला.

हरमन का दूसरा अर्धशतकमुंबई की चौथी जीत

हरमनप्रीत का ये WPL 2023 में दूसरा अर्धशतक रहाइनके अलावा नैट सिवर 31 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाकर नाबाद रहीदोनों के बीच हुई साझेदारी से मुंबई ने अपना मैच 8 विकेट से जीत लियाजो कि लीग में उसकी लगातार चौथी जीत हैइस तरह हरमनप्रीत कौर ने धोनी की बराबरी कर ली हैधोनी ने IPL में बतौर कप्तान अपने पहले 4 मैच जीते हैंअब वही काम WPL में हरमनप्रीत कौर ने किया है.