सूर्यकुमार बने उपकप्तान, टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, 4 धुरंधरों का डेब्यू, कोहली-रोहित व पंत का कटा पत्ता

श्रीलंका के खिलाफ भारत के घरेलू मैदानों पर जनवरी में शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित कर दी गयी है.टी 20 और वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार रात भारतीय टीम का ऐलान किया. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी 20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के साथ ही बीसीसीआई ने तीन नए खिलाड़ियों को टी 20 टीम में मौका दिया है. टी 20 टीम से कोहली-रोहित और पंत को मौका नहीं दिया गया है. शुभमन गिल, शिवम मावी और मुकेश कुमार को पहली बार टी 20 टीम में शामिल किया गया है.

घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले 29 साल के मुकेश कुमार ने अब तक किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है. वहीं राहुल त्रिपाठी को भी टीम में शामिल किया गया है; उन्होंने अब तक टी 20 डेब्यू नहीं किया है.

श्रीलंका के खिलाफ T20I के लिए भारत की टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

श्रीलंका के खिलाफ ODI के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिगंटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.