भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप स्पिनरों में शुमार रविचंद्रन अश्विन को उनके शर्मीले अंदाज और शांत स्वभाव के लिए भी जाना जाता है. अश्विन (Ravindrachand ashwin) क्रिकेट के मैदान में जितने गंभीर दिखाई देते हैं रीयल लाइफ में उससे कही ज्यादा चुलबुले हैं. ये साफ होता है अश्विन की लव स्टोरी से. अश्विन ने अपने बचपन की दोस्त प्रीति नारायण (prithi narayna) से शादी की. प्रीति और अश्विन की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है.
Ravindrachand ashwin Wife prithi narayna
रविचंद्रन अश्विन Ravindrachand ashwin) और प्रीति नारायण (prithi narayna) बचपन के दोस्त हैं. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे. स्कूल पूरा होने के बाद ये साथ छूटा नहीं बल्कि कॉलेज का सफर भी साथ ही तय किया.
अश्विन और प्रीति ने चेन्नई के एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक किया है. वक्त के साथ-साथ दोनों की बचपन की दोस्ती गहरी होती चली गई और कॉलेज के दिनों में ही दोनों में प्यार हो गया.
इंटरनेशनल करियर के चलते अश्विन के पास पर्सनल लाइफ के लिए समय बेहद ही कम बचता था. ऐसे में उन्हें प्रीति का पूरा सपोर्ट मिला. प्रीति ने हमेशा अश्विन और उनके क्रिकेट को समझा और उन्हें पूरा वक्त दिया.
इसके बाद दोनों ने अपनी लाइफ का सबसे बड़ा फैसला लिया और शादी के बंधन में बंधने की तैयारियां शुरू कर दीं. अश्विन और प्रीति दोनों के परिवार पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे तो शादी के वक्त किसी को कोई परेशानी नहीं हुई और दोनों परिवारों ने शादी के लिए हां कह दी.
साल 2011 की शुरुआत में रविचंद्रन अश्विन और प्रीति ने सगाई की और साल के अंत में यानि 13 नवंबर 2011 को दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए. दोनों की शादी साउथ इंडियव रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी.
प्रीति और अश्विन की दो प्यारी बेटियां हैं जिनके साथ दोनों अक्सर गुड टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं और अपनी एक से एक शानदार फैमिली फोटो फैंस के साथ शेयर करते हैं.
अपनी प्रेम कहानी के बारे में बात करते हुए प्रीती ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘हमारे प्रेम में कुछ भी नाटकीय नहीं था. हम बचपन के प्रेमियों की तरह बिल्कुल भी नहीं थे. हम स्कूल में मिले थे और तब हमें पता था कि हम दोनों के बीच कुछ हो रहा है लेकिन फिर अचानक हमारा एक दूसरे से मिलना जुलना बंद हो गया और जब हम दोबारा मिले तो हम वयस्क हो चुके थे और तब मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी तो अश्विन पेशेवर क्रिकेट खेल रहे थे. हमने ज्यादा डेटिंग नहीं की क्योंकि अश्विन का 2011 की वर्ल्ड कप टीम में चयन हो गया था पर वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले अश्विन ने मुझसे कहा था कि वे अपना पूरा जीवन मेरे साथ बिताना चाहते हैं और उनकी ये बात सुनकर मैंने भी हाँ कर दी.’