शुभमन गिल ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन-रोहित, सहवाग का ये बड़ा रिकॉर्ड, बने ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला आज (30 नवम्बर) को क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 39 रन के स्कोर पर गिरा. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने अपना शिकार बनाया.

अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान भी गिल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गिल बतौर भारतीय ओपनर सबसे तेज 500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सिर्फ 11 पारियों में यह कारनामा किया है. इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ और नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ा. द्रविड़ और सिद्धू ने ओपनिंग करते हुए 12 पारियों मे 500 रन पूरे किए थे. केएल राहुल और शिखर धवन ने 13-13, सचिन तेंदुलकर औऱ वीरेंद्र सहवाग ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 14-14 पारियां खेली थी.

गिल ने पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जड़ा था, वहीं बारिश के काऱण रद्द हुए दूसरे वनडे में नाबाद 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.