टी20 वर्ल्ड कप ICC Mens T20 World Cup 2022 में फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया. इंग्लैंड की टीम ने इसके साथ ही दूसरी बार यह खिताब जीता.
इसके साथ ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान से 30 साल पुराना बदला भी चूकता किया. मैच में पाक ने टीम ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए. 5 विकेट खोकर इंग्लैंड ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
शोएब अख्तर ने इस हार के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कुछ कैप्शन नहीं लिखा बस टूटे हुए दिल की इमोजी पोस्ट की. इसपर जवाब देते हुए मोहम्मद शमी ने लिखा, ‘माफ करना भाई यह कर्मा है.’ इस ट्वीट के साथ शमी ने अख्तर के जख्मों पर नमक छिड़क दिया.
Majboori hai inn ki.
Nhi to gaddar khei gai.
Ignore them specially indian muslim cricketers— Shery (@unknown82434513) November 13, 2022
एक फैन्स ने कहा कि भारतीय मुसलमान भारत के प्रति अपनी वफादारी साबित करने की कोशिश कर रहा है.