वर्ल्ड की टीम से होगी टीम इंडिया की टक्कर, सहवाग-पठान बरसाएंगे छक्के, इस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण

16 सितम्बर से Legends League लीजेंडस लीग की शुरुआत होने वाली है. Legends League की शुरुआत भारत और वर्ल्ड की टीम के मध्य मैच से होगी. इंडिया महाराजास की टीम वर्ल्ड जाएंट्स के खिलाफ मैच में 16 सितंबर को मैदान में उतरेगी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageपहले इंडिया की टीम की कमान गांगुली को मिली थी. हालांकि टीम से अपना नाम वापसी लेने पर गांगुली की जगह सहवाग को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. लीजेंड्स लीग का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जायेगा.

Amitabh Bachchan becomes the ambassador of Legends Cricket League | Legends  Cricket League के एम्बेसडर बने अमिताभ बच्चन,टूर्नामेंट में तीन टीमें लेंगी  हिस्सा | Patrika Newsआपको बता दे इस बार लीजेंड लीग में कुल 16 मैच खेले जाने हैं. लीजेंड्स लीग की शुरुआत 16 सितंबर को भारत महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्स की बीच मुकाबले से होगी. वहीं, फाइनल मैच आठ अक्तूबर को खेला जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव और एक्सक्लूसिव प्रसारित होने वाले सभी 16 मैचों का प्रसारण करेगा.

लीजेंड्स लीग मैच के लिए दोनों टीमें

Legends Cricket League 2022 full schedule लीजेंड्स क्रिकेट लीग का पूरा  कार्यक्रम, वीरेंदर सहवाग होंगे भारत के कप्तानइंडिया महाराजा
वीरेंद्र सहवाग (संभावित कप्तान), मोहम्मद कैफ, अजय जडेजा, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, युसुफ पठान, एस. बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रीतेंदर सिंह सोढी।

वर्ल्ड जाएंट्स

LLC 2022: GMR's newly acquired franchise gets named India Capitalsइयॉन मोर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, सनथ जयसूर्या, केविन ओ ब्रायन, मैट प्रायर, नाथन मैक्कुलम, जोंटी रोड्स, जैक कालिस, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, असगर अफगान, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, दिनेश रामदीन।