रोमांचक की हद हुई पार, अंतिम गेंद पर जीता बांग्लादेश, तस्कीन-रहमान ने तोड़े जिम्बाब्वे के अरमान

अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 4 रन से हरा दिया. इस मैच में आखिरी ओवर में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन बनाए थे. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बना पाई.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शांतो की सुपर पारी
बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. उन्होने एक छोर को संभालते हुए 55 गेंदों पर शानदार पारी खेली. शांतो ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनके दूसरे छोर पर सरकार (0), लिंटन दास (14) ने जल्दी-जल्दी अपने विकेट गवां दिए.

कप्तान शाकिब ने 20 और अफीफ हुसैन ने 23 रन की पारी खेली. जिम्बाब्वे के लिए नगावा, मुजरबानी ने दो-दो विकेट लिए. एक-एक सफलता सिकंदर रजा और शीन विलियम्स को मिली.

विलियम्स ने जड़ा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने अपने चार विकेट 35 रन पर ही गवां दिए थे. लेकिन इसके बाद शीन विलियम्स (64) और रेयान बेल (27) टीम को स्कोर 130 के पार पहुंचा दिया. हांलकी, टीम को वह जीत तक नहीं पहुंचा सके.

बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद और रहमान ने कसी हुई गेंदबाजी की. तस्कीन को तीन और रहमान को दो विकेट मिले. दो विकेट मौसदेक हुसैन को मिले.

Image

  • अंतिम ओवर का रोमांच
    आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. यहां कई उतरा चढ़ाव दिखे.
  • पहली गेंद -रेयान बर्ल ने लेग बाई का एक रन लिया, अब 5 गेंदों पर 15 रन
  • दूसरी गेंद- मौसदेक हुसैन की गेंद पर ब्रैड इविन बोल्ड
  • तीसरी गेंद- नगारावा के पैड से गेंद लगकर बांउड्री के बाहर 4 रन, अब 3 गेंद पर 11 रन
  • चौथी गेंद- नगारावा का फ्लैट शॉट गेंद बांउ़़ड्री पार, 6 रन, 2 गेंदों पर 5 रन
  • पांचवी गेंद- नगारावा स्टम्प आउट, अब 1 गेंदों पर 5 रन
  • आखिरी गेंद- मुजरबानी बोल्ड हुए, लेकिन नो बॉल दी, अब 1 गेंद पर 4 रन
  • आखिरी गेंद- कोई रन नहीं. बांग्लादेश 3 रन से जीता.