रोमांच की हदें पार, 60 मिनट में खत्म हुआ T20 मैच, साँस रोक देने वाले मैच में पॉवेल ने 66666 जड़ अफ्रीका को रौंदा

South Africa vs West Indies, 1st T20I: सेंचुरियन (SuperSport Park, Centurion) में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज (West Indies tour of South Africa, 2023) के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने रोमांचक तरीके से 3 विकेट से जीत दर्ज की। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और दोनों टीमों के लिए 11-11 ओवर निर्धारित किये गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुकाबले में पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 11 ओवर में 131/8 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में वेस्टइंडीज ने तीन गेंद शेष रहते 132/7 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। पहले टी 20 में जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

South Africa vs West Indies, 1st T20I
सीरीज के पहले टी 20 मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी चुनी| आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को पारी की पहली ही गेंद पर झटका लगा। अकील होसैन की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में ओपनर क्विंटन डी कॉक खाता खोले बिना ही आउट हो गए।

राइली रूसो भी दूसरे ओवर में 10 के निजी स्कोर पर आउट हो गये। कप्तान एडेन मार्कराम ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन उनकी पारी 14 रन से आगे नहीं बढ़ पाई। रीजा हेंड्रिक्स ने 12 गेंदों में दो छक्के की मदद से 21 रन बनाये। हेनरिक क्लासेन 1 रन बनाकर 61 के स्कोर पर आउट हुए। निचले क्रम में डेविड मिलर ने धाकड़ बल्लेबाजी की और 22 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 48 रन बनाये।

उनके और सिसांडा मगाला के बीच सिर्फ 13 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी हुई। मगाला ने 5 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाये। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल और ओडियन स्मिथ ने दो-दो विकेट हासिल किये।

South Africa vs West Indies, 1st T20I में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेजी से रन बनाये का प्रयास किया। टीम ने पारी की पांचवीं गेंद पर अपना पहला विकेट गंवाया| सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स 6 रन बनाकर 17 के स्कोर पर आउट हुए।

ब्रेंडन किंग ने 8 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 23 रनों की तेज पारी खेली। निकोलस पूरन ने 16 और जॉनसन चार्ल्स ने 28 रन की पारी खेली। पारी का आठवां ओवर डालने आये ब्योर्न फॉर्टुइन ने 25 रन खर्च किये। उनके ओवर में विपक्षी कप्तान रोवमैन पॉवेल ने तीन छक्के और एक चौका जड़ा। पारी के दसवें ओवर में सिसांडा मगाला ने लगातार दो गेंदों में ओडियन स्मिथ (5) और अकील होसैन (0) को आउट कर मैच रोचक बना दिया।

अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को 8 रन की दरकार थी जो पॉवेल ने आसानी से बना दिए और अपनी टीम को जीत दिलाई। पॉवेल 18 गेंदों में 05 छक्के और एक चौका जड़ते हुए 43 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सिसांडा मगाला ने तीन विकेट चटकाए।