राशिद खान ने रचा इतिहास, 24 साल की उम्र में बना दिया कमाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीछे रह गए धुरंधर

Rashid Khan टी20 में सबसे कम उम्र में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Rashid Khan 500 wickets in the T20: टी-20 क्रिकेट में राशिद खान ने कमाल कर दिया है. केवल 24 साल की उम्र में राशिद ने अपने टी-20 करियर में 500 विकेट हासिल करने में सफल हो गए हैं. टी-20 क्रिकेट में राशिद 500 विकेट लेने वाले दुनिया के केवल दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने किया था. ब्रावो टी20 क्रिकेट में अबतक 614 विकेट ले चुके हैं. अपने करियर के 8 साल के दौरान राशिद ने टी-20 में 500 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

  • 614 – ब्रावो (556 मैच)
  • 500* – राशिद खान (371)
  • 474 – नरेन (435)
  • 466 – ताहिर (373)
  • 436 – शाकिब (389)
  • 401 – वहाब (335

राशिद ने अपने 500 टी20 विकेट साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग में हासिल किया. जब उन्होंने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मैच में MI कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए. वैसे, इस मैच में राशिद खान की कप्तानी वाली एमआई कैपिटल्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन राशिद के रिकॉर्ड ने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है.

सबसे कम उम्र में 500 टी-20 विकेट, Rashid Khan ने रचा इतिहास

बता दें कि राशिद खान टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में 500 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी बने हैं. ऐसा कर उन्होंने दुनिया को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर राशिद के कारनामें ने फैन्स को चौंका दिया है. लोगों का मानना है कि राशिद यदि इसी तरह का परफॉर्मेंस करते रहे तो वो अपने करियर में 1000 से ज्यादा टी-20 विकेट लेने में सफल रह सकते हैं.

24 साल के हुए राशिद खान, आज तक नहीं टूटे हैं उनके ये 10 महारिकॉर्ड