Latest Posts

मामला सुलझा! 15 साल बाद पाकिस्तान में खेला जायेगा एशिया कप, टीम इंडिया भी लेगी हिस्सा

Asia Cup 2023 की मेजबानी को लेकर चल रहा विवाद अब सुलझता नज़र आ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास ही रहेगी. पाकिस्तान में 2008 के बाद फिर से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. हांलही, भारतीय टीम पाक दौरे पर जायेगी इसको लेकर संशय बरकरार है. माना जा रहा है कि भारतीय टीम के मैच दुबई या ओमान में खेले जा सकते हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, शुरुआती गतिरोध के बाद बीसीसीआई और पीसीबी दोनों तेजी से एक ऐसे प्रस्ताव पर सहमति बना सकते हैं, जिसमें दोनों टीमें पाकिस्तान के बाहर एक-दूसरे के खिलाफ अपने टूर्नामेंट मैच खेल सकती हैं. हालांकि, विदेशी स्थल की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, श्रीलंका और यहां तक ​​कि इंग्लैंड कम से कम दो भारत-पाकिस्तान मुकाबलों सहित पांच मैचों की मेजबानी के संभावित दावेदार हैं.

Asia Cup 2023 एक ही ग्रुप में भारत-पाक

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान को इस साल सितंबर में होने वाले 50 ओवर के प्रारूप में होने वाले एशिया कप में 6 देशों के साथ एक साथ रखा गया है. इन दोनों के अलावा एक क्वालीफायर टीम इस ग्रुप में होगा. वहीं, दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं. एशिया कप 2023 के फाइनल सहित 13 दिनों में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर 4 में अपनी जगह बनाएंगी और टॉप दो टीमें फिर फाइनल में भाग लेगेंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले होने की संभावना है.

बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध ठीक नहीं होने के चलते बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए माना कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के बहिष्कार की बात कहकर विवाद को और बढ़ा दिया था. एसीसी के सदस्यों ने कई बैठकें कर पाकिस्तान के बाहर एशिया कप के आयोजन पर चर्चा की थी.