भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे 227 रनों से जीत लिया है। भारत की इस जीत के बावजूद सीरीज 2-1 से बांग्लादेश के नाम हो गई है। टॉस हारने के बाद भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 409 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जहां ईशान किशन ने 131 गेंदों में 210 रनों का दोहरा शतक ठोका।
वहीं विराट कोहली ने 44वां वनडे शतक लगाते हुए 91 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली। भारत के 409 रनों के विशालकाय स्कोर में ईशान किशन ने 131 गेंदों में 210 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के मारे। बता दें कि ईशान का ये पहला शतक है।
वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने 44वां वनडे शतक जड़ते हुए 113 रनों की इनिंग खेली। उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया और 11 चौके व 2 छक्के उड़ाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। ईशान किशन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
India became 1st Team to Hit 300 Centuries in ODI 💥
For India in ODI
1st Century – Kapil Dev (175*)
100th Century – Sourav Ganguly (111)
200th Century – Virat Kohli (128*)
300th Century – Virat Kohli (113)#INDvsBAN— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) December 10, 2022
भारत के 410 रनों के बड़े लक्ष्य के सामने मेजबान बांग्लादेश पूरी तरह से बिखर गई। वे 34 ओवर में 182 रन जोड़ने के बाद ऑलआउट हो गए। 43 रनों की पारी खेलने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन उनके सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उनके बाद कप्तान लिटन दास ने 29 रन बनाए।
Indian batsman outscoring Opponent team by largest margin in a completed ODI match
28 runs: Ishan Kishan vs BAN*
26 runs: Yuvraj Singh vs BAN
22 runs: Sachin Tendulkar vs NAM
13 runs: Rohit Sharma vs SL#IshanKishan— The Cricket Panda (@TheCricketPanda) December 10, 2022
शार्दूल ठाकुर ने 5 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि अक्षर पटेल और उमरान मलिक को 2-2 विकेट मिले। तीसरा वनडे 227 रनों से जीतकर भारतीय टीम क्लीन स्वीप टालने में सफल रही।
इसके पहले रविवार को ढाका में पहला मैच 1 विकेट से जीतकर बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद बुधवार को इसी मैदान पर भारत को 5 रन से हराकर मेजबान टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली।