पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाज भी खूब रन बटोर रहे हैं. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाक टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 499 रन बना लिया हैं. कप्तान बाबर आजम के अलावा इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने शतक बनाए.
बाबर ने मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी सेंचुरी जड़ी. उन्होंने 126 गेंदों पर अपने करियर का आठवां टेस्ट शतक ठोक दिया. उन्होने 168 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन की पारी खेली.
43वां टेस्ट खेल रहे बाबर आज़म का यह आठवां शतक है. उन्होने 43 मैचों में 3258 रन बनाए हैं. जिसमें उनका औसत 48.63 का रहा है. इस मामले में उन्होने कोहली को पीछे छोड़ दिया. कोहली ने 43 मैचों में 3238 रन बनाए थे. जबकि उनका औसत 46.26 का था.
इस मैच में इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनो टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने शतक बनाए. टेस्ट के 145 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब मैच की पहली दोनो पारीयों में सलामी बल्लेबाजों ने शतक ठोके हैं.