पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया. बाबर ने कीवी गेंदबाज ब्रेसवेल की गेंद पर छक्का लगाकर 161 गेदों पर अपना 9वां टेस्ट शतक पूरा किया. जिसके साथ ही उन्होने साल के अंत में शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच कराची में खेला जा रहा है. 48 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म ने नाजुक मौके पर महत्वपूर्ण पारी खेली. बाबर ने 161 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होने 10 चौके और 1 छक्का लगाया.
टेस्ट में बेस्ट बने बाबर
बाबर आज़म ने शानदार शतकीय पारी खेलकर इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह 9 टेस्ट में 75.20 की औसत से 1128 रन बना चुके हैं. उन्होने इंग्लैंड के जो रूट (1098), उस्मान ख्वाजा (1080) और इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो (1046) को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया.
𝑨𝒏𝒐𝒕𝒉𝒆𝒓 𝒐𝒏𝒆 𝒇𝒐𝒓 𝒕𝒉𝒆 𝒓𝒆𝒄𝒐𝒓𝒅 𝒃𝒐𝒐𝒌𝒔 📝
Babar Azam has broken an 1️⃣8️⃣-year-old record for the most runs across format by 🇵🇰 batter in a calendar year 🙌#BabarAzam𓃵 #PAKvNZ #TayyariKiwiHai #CricketTwitter pic.twitter.com/1XMZaVt4CD
— CricWick (@CricWick) December 26, 2022
पाकिस्तान के ऐसे पहले बल्लेबाज
बाबर आज़म ने एक बेहद खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. बाबर ने साल तीनो प्रारूपों में 2500 रन पूरे कर लिए हैं. एक वर्ष कैलेंडर में बाबर 2500 रन बनाने वाले पाकिस्तान के इतिहास में पहले बैटर बन गए हैं. इससे पहले मोहम्मद यूसुफ (2435) रन के नाम यह रिकॉर्ड था.