पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला (Pakistan vs England, 1st Test) पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला जा रहा है। Pakistan vs England, 1st Test मैच के तीसरे दिन अब्दुल्ला शफीक के बाद इमाम उल हक ने भी शतक जड़ पाकिस्तान के तीसरे दिन की शानदार शुरुआत की।
पाक की तरफ से इस दोहरी शतकीय साझेदारी को इंग्लैंड के विल जैक्स ने शफीक को आउट कर तोड़ा। इंग्लिश गेंदबाज जैक्स ने शफीक को 114 रन (13 चौके, 2 छक्के)के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को मैच के तीसरे दिन 225 रन पर पहला झटका लगा।
इसके बाद पाकिस्तान को दूसरा झटका जैक लीच ने 245 के स्कोर पर इमाम उल हक को आउट करके दिया। सलामी बल्लेबाज इमाम ने 207 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 121 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड को तीसरी सफलता जैक लीच ने अजहर अली (27) को LBW आउट करके दिलाई।
लंच के बाद बाबर आजम और शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाला है, टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचाया। मैच में बाबर आजम ने अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा किया| चायकाल के समय तक बाबर आजम 132 गेंद पर 106 रन बनाकर नाबाद थे| पाकिस्तान की तरह इंग्लैंड के गेंदबाजी भी मैच (Pakistan vs England, 1st Test) में दूसरे दिन विकेट को तरसते रहे।
मैच के तीसरे दिन मेजबानों की नजरें इंग्लैंड के स्कोर के नजदीक पहुंचने पर होगी। वहीं इंग्लैंड को अगर इस मैच में शिकंजा कसना है तो उन्हें आज ही पाकिस्तान को ढेर करना होगा। इंग्लैंड ने मैच (Pakistan vs England, 1st Test) के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 506 रन लगा दिए थे। किसी भी टीम द्वारा टेस्ट मैच के पहले दिन बनाया गया ये सर्वाधिक स्कोर था।
Babar Azam reaches 1000 Test runs at home!
Highest Test batting averages in a country:
102.8 – Don Bradman in 🏴
98.2 – Don Bradman in 🇦🇺
𝟵𝟭.𝟬 – 𝗕𝗮𝗯𝗮𝗿 𝗔𝘇𝗮𝗺 𝗶𝗻 🇵🇰
77.6 – George Headley in 🏝️
75.8 – Bob Cowper in 🇦🇺(min 1000 runs) pic.twitter.com/cUT1Zl3S81
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) December 3, 2022
मैच (Pakistan vs England, 1st Test) दूसरे दिन उम्मीद की जा रही थी कि इंग्लिश टीम इस स्कोर को 700-800 के करीब ले जाएगी, मगर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया। पाक नसीम शाह ने तीन तो जाहिद महमूद ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को 657 रनों पर समेट दिया। Pakistan vs England, 1st Test में दूसरे दिन इंग्लैंड अपने स्कोर में 151 ही रन जोड़ पाई।