आखिरकार उस दिन का ऐलान हो ही गया, जिसका इंतजार ना सिर्फ करोड़ों भारतवासियों को था बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी था. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की, जो एशिया कप में खेला जाने वाला है. इस महामुकाबले की तारीख का ऐलान भी हो गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया, बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम से 28 अगस्त को भिड़ने जा रही है.
ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल का ऐलान करते हुए ये जानकारी दी है. एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच से होगी. ये है पूरा शेड्यूल
वहीं तीसरा मैच 29 अगस्त को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. जब कि टीम इंडिया पाकिस्तान से खेलने के बाद टूर्नामेंट का अपना दूसरा मुकाबला 30 अगस्त को खेलेगी. एशिया कप का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा. एशिया कप 2022 का आयोजन जरूर यूएई में हो रहा है, लेकिन इसकी मेजबानी श्रीलंका के पास ही रेहेगी. चारों टीमों के बीच सभी मुकाबले दुबई और शारजाह में ही खेले जाएंगे.