पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड का हुस्न है कयामत, खूबसूरती व स्टाइल में माधुरी-मलाइका भी फेल, देखें तस्वीरें

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पिछले कुछ समय में ही इस खिलाड़ी ने अपना नाम पूरी दुनिया में कमा लिया है. मुंबई के बल्लेबाज शॉ अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Are Prithvi Shaw and actress Prachi Singh dating?घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी शॉ निरंतर धमाल मचा रहे हैं. पृथ्वी शॉ को हमेशा ही प्राची सिंह के साथ जोड़ा जाता रहा है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में-

Prithvi Shaw's rumored girlfriend wishes him on his birthdayप्राची सिंह (Prachi Singh) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लगातार एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन पृथ्वी और प्राची की सोशल मीडिया एक्टिविटीज से इनकी नजदीकियों का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Prithvi Shaw's alleged actor-girlfriend dances on Hindi number, fans tease cricketer | Cricket Newsप्राची सिंह (Prachi Singh) का जन्म 22 जुलाई 1995 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था. प्राची बेहद खूबसूरत हैं और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड प्राची सिंह (Prachi Singh) ने मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) से पढ़ाई की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prachi Singh (@prachisingh2202)

प्राची सिंह (Prachi Singh) ने साल 2019 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. प्राची सिंह (Prachi Singh) ने कलर्स टीवी के शो ‘उड़ान’ में वंशिका शर्मा का अहम रोल अदा किया था.

Prithvi Shaw Girlfriend: Is Prachi Singh related to Prithvi Shaw? - The SportsRushप्राची सिंह (Prachi Singh) एक अच्छी एक्टर के साथ-साथ वो बेहतरीन डांसर भी हैं. प्राची सिंह (Prachi Singh) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.