विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के पांचवें राउंड में कुल 18 मैच खेले गए. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के पांचवें राउंड में कई ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली. पृथ्वी शॉ ने धुआंधार बैटिंग करते हुए फिफ्टी जड़ी. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने अपनी टीम के लिए नाबाद पारी खेली. आइये नजर डालते हैं कुछ मुकाबलों पर-
हिमाचल प्रदेश vs सौराष्ट्र
मैच (Himachal Pradesh vs Saurashtra, Round 5, Elite Group A) में पहले खेलते हुए हिमाचल की टीम 130 पर सिमट गई. सौराष्ट्र की तरफ से जयदेव उनादकट ने 23 रन देकर 5 विकेट हासिल किये. जवाब में सौराष्ट्र ने 2 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
मैच (Himachal Pradesh vs Saurashtra, Round 5, Elite Group A) में पुजारा ने नाबाद 31 और शेल्डन जैक्सन ने नाबाद 56 रन बनाए. हिमाचल की तरफ से 8वें नंबर के बल्लेबाज सुमीत वर्मा ने 4 छक्के और 7 चौके जड़ते हुए 82 रन की पारी खेली.
मिजोरम vs मुंबई
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के पांचवें राउंड (Mizoram vs Mumbai, Round 5, Elite Group E) में पहले खेलते हुए मिजोरम ने 9 विकेट पर 20 ओवर में 188 रन बनाए. मिजोरम की तरफ से तरुवर कोहली ने सबसे अधिक 47 रन बनाये.
जवाब में मुंबई ने 3 विकेट पर 192 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदों में 54 रन बनाए वहीं अरमान जाफर ने 3 छक्के जड़ते हुए 55 रन बनाये. वहीं रहाणे ने 16 रन बनाये. पृथ्वी शॉ ने 39 गेंद पर 2 छक्के जड़े. यशस्वी जायसवाल ने 63 रन बनाये.
जम्मू एंड कश्मीर vs ओडिसा
मुकाबले में ओडिसा ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 268 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए जेके ने 7 विकेट पर 269 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. जम्मू कश्मीर की तरफ से शुभम ने सबसे अधिक 78 रन बनाये.