पठान-सहवाग-गंभीर व हरभजन की टीमें हुई घोषित, इरफ़ान की टीम में कई हिटर शामिल, देखें कौनसी टीम खतरनाक

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण के मुकाबले भारत में खेले जाने हैं. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे चरण में कुल चार टीमों को रखा गया है. भारत में यह टूर्नामेंट 16 सितम्बर के बाद चार शहरों में आयोजित किया जायेगा. संन्यास ले चुके कई दिग्गज क्रिकेटर इस लीग में हिस्सा लेंगे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageभारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 16 सितम्बर को इंडिया महाराजा और वर्ल्ड इलेवन का मैच होने के बाद लीग शुरू होगी. पठान, हरभजन, गंभीर और सहवाग को टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया है.

Imageगुजरात जायंट्स: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, केविन ओ’ब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, डेनियल विटोरी, अजंता मेंडिस, मनविंदर बिस्ला, अशोक डिंडा, मिचेल मैक्लैनेघन, एल्टन चिगुंबुरा, क्रिस ट्रेमलेट, रिचर्ड लेवी, जोगिन्दर शर्मा, ग्रेम स्वान।

Imageइंडिया कैपिटल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), मशरफे मोर्तजा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रजत भाटिया, प्रोस्पर उत्सैया, रॉस टेलर, असगर अफगान, रवि बोपारा, जैक्स कैलिस, लियाम प्लंकेट, मिचेल जॉनसन, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, फरवेज महरूफ, पंकज सिंह और जॉन मूनी।

Imageभीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, शेन वॉटसन, मैट प्रायर, मोंटी पनेसर, एस श्रीसंत, निक कॉम्पटन, समित पटेल, फिडेल एडवर्ड्स, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन।

Imageमणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), लांस क्लूजनर, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मस्करेनहास, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, परविंदर अवाना, रितिंदर सिंह सोढ़ी, रयान साइडबॉटम, वीआरवी सिंह।