ODI World Cup 2023 Schedule: इस साल 13वें वनडे क्रिकेट का आयोजन होना है. यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से भारत में खेला जायेगा. वर्ल्ड कप की तारीखों और वेन्यू को लेकर खुलासा हुआ है. ख़बर है कि वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में किया गया है. इसके मुताबिक, 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक दर्जन वेन्यू को शॉर्टलिस्ट किया है.
World Cup 2023 46 दिनों में होंगे कुल 48 मुकाबले
बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) फाइनल के लिए सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को शॉर्टलिस्ट किया है. यानी फाइनल यहीं होना लगभग तय है. टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा. इस दौरान 10 टीमों के बीच 3 प्लेऑफ समेत कुल 48 मैच खेले जाएंगे.
इन सभी मैचों के लिए बीसीसीआई ने अहमदाबाद समेत बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई को शॉर्टलिस्ट किया है. वैसे आईसीसी टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान एक साल पहले ही कर दिया जाता है.