पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो गया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बाबर आजम एक कैलेंडर वर्ष में कप्तान के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम ने बतौर कप्तान इस साल 25 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है, जबकि रिकी पोंटिंग ने साल 2005 में बतौर कप्तान 24 बार 50 प्लस स्कोर बनाने का कारनाम किया था।
एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक तीसरे नंबर पर हैं, वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली है, जिन्होंने बतौर कप्तान साल 2017 में 21 बार 50 प्लस स्कोर बनाया था।
Highest run scorer across formats –
Highest run scorer in tests
Joint most fifty-plus scores as a player in a calendar year ( 25 )
Most fifty-plus scores as a captain in a calendar year ( 25 )BABAR AZAM is in a league of his own , what a year for him 🐐! pic.twitter.com/mZgs87itXR
— Asad Abdullah (@asad_qureshi257) December 26, 2022
एक कैलेंडर वर्ष में बतौर कप्तान सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी-
25 – Babar Azam (2022)*
24 – Ricky Ponting (2005)
22 – Misbah-ul-Haq (2013)
21 – Virat Kohli (2017)
21 – Virat Kohli (2019)