पुरे देश में शांति और रौशनी का प्रतीक दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. बाजार पटाखों और मिठाइयों से सजे हुए हैं. घरों पर लाइट्स जगमगा रही हैं. रोशनी से भरे इस त्योहार को सभी मिल जुलकर मनाते हैं. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच जीतकर फैंस को एक दिन पहले ही दीवाली का तोहफा दे चुकी है.
क्रिकेटर्स भी दीवाली के पर्व में रंगे हुए नजर आये. इस खुशी के मौके पर न सिर्फ भारतीय बल्कि, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत कई देशों के क्रिकेटरों ने भी दीवाली की शुभकामनाएं दीं. भारतीय क्रिकेटर्स ने अपने परिवार और बीवियों संग दीवाली का त्यौहार मनाया.
पाक के विरुद्ध धांसू पारी खेलने वाले विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप सभी को दीवाली की बहुत बधाई. रोशनी का ये त्योहार आपके लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए. वहीँ पूर्व भारतीय बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा, ‘सभी को दीवाली की बहुत बहुत बधाई.
Mubarak baad Dena achhi bat he magar apna holiya to sahi rakho Khud ko pehchano paise ke khatir apna imaan mat becho
— Mohd Aqib (@mohd_aqibansari) October 24, 2022
रोशनी और प्यार का यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशियां लाए.’ इसके अलावा कई भारतीय खिलाड़ियों ने दीवाली के शुभ अवसर पर बधाईयां दीं. टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जहीर खान ने भी फैन्स को दीवाली की शुभकामानाएं दी.
Doob maro bhosadi ke muslim hoke diwali mana rahe ho
— Mohammed Sameer Khan (@Mohamme24824170) October 25, 2022
हालांकि उनके इस ट्वीट पर काफी लोग भड़क गय हैं. दरअसल जहीर ने माथे पर तिलक लगाया हुआ है. जहीर की इस पिक पर तरह तरह के कमेन्ट कर उनको ऐसा नही करने की हिदायत दी जा रही है.