टीम इंडिया की हार के बाद रोहित पर भड़के फैंस, सुनाई गा’लियां, बोले- थर्ड क्लास कप्तान को…

भारतीय टीम (Indian Team) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले (Pakistan vs England, 1st T20I) टी20 मैच में चार विकेट से शिकस्त मिली. हार के बाद टीम इंडिया के फैंस खासे नाराज हैं. टीम इंडिया 200 से अधिक का स्कोर बनाने के बाद भी मैच जीतने में असफल रही.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageपहले टी २० मैच (Pakistan vs England, 1st T20I) में टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी रही लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग में प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में ही जीत का बेस तैयार कर लिया.

https://twitter.com/CSGamingYT2/status/1572275656905592833

ट्विटर पर टीम की हार को लेकर फैन्स भी भड़क गए. रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी सवाल खड़े किये गए. हार से हताश कई लोगों ने रोहित को कप्तानी से हटाने की मांग तक कर दी. टीम इंडिया ने फील्डिंग में भी काफी कैच छोड़े.

https://twitter.com/ChetakSharma/status/1572272198307528704

एक फैन ने कहा कि भारतीय टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर डिफेंड करते हुए कोहली की कप्तानी में कभी मैच नहीं हारा.

(रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाओ, आगे के बारे में सोचों)