टी 20 में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने वाली टीमें, देखें भारत-पाक का स्थान, इस कमजोर टीम का धांसू रिकॉर्ड

हाल ही में भारत और अफ्रीका के मध्य टी 20 सीरीज में कई बार टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया. क्रिकेट के सबसे तेज़ प्रारूप में ज्यादातर बल्लेबाजों का वर्चस्व रहा है. आज के दौर में टी 20 क्रिकेट में इसी वजह से 200 का स्कोर भी जीत के लिए काफी नहीं होती है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इतिहास के पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 200 का स्कोर बनाया था. क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में 9 बार 250 का स्कोर भी पार हो चुका है. टीम इंडिया ने अभी तक सबसे ज्यादा बार 200 का आंकड़ा पार किया है.

वहीं एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (278/3 vs आयरलैंड, देहरादून 2019) और चेक रिपब्लिक (278/4 vs तुर्की, इल्फोव काउंटी 2019) के नाम दर्ज़ है. आइये जाने किस टीम ने कितनी बार 200 रन के आंकड़े को पार किया है.

भारत (24)

imageभारतीय टीम ने अभी तक सबसे ज्यादा बार 200 का स्कोर बनाया है. भारत ने पहली बार 200 का स्कोर वर्ल्ड टी20 में 19 सितम्बर, 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में बनाया था. टीम इंडिया ने मैच में युवराज सिंह के रिकॉर्ड 6 गेंदों में 6 छक्कों की बदौलत मैच में 218/4 का स्कोर बनाया था. इंग्लैंड की टीम को मैच में भारत ने 18 रनों से शिकस्त दी थी.

दक्षिण अफ्रीका (19)

IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे टी20 मैच को  ऐसे देख सकते हैं लाइव - ind vs sa 3rd t20 when and where to watch liveटी 20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक 19 बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया है. टी 20 क्रिकेट में पहली बार दक्षिण अफ्रीका ने 24 फरवरी, 2006 को जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 का स्कोर बनाया था.

ऑस्ट्रेलिया (15)

Australia Team का भारत के खिलाफ हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगहऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक 17 बार 200 रन के आंकड़े को पर किया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 200 का स्कोर 17 फरवरी, 2005 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में बनाया था.

इंग्लैंड (16)

England Squad for T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम का  ऐलान, ये दो स्टार खिलाड़ी बाहर - England Squad for T20 World Cup and T20I  series against Australiaइंग्लैंड की टीम 16 बार टी 20 क्रिकेट में 200 रन का स्कोर बना चुकी है. इंग्लैंड ने पहली बार 200 का स्कोर वर्ल्ड टी20 में 19 सितम्बर, 2007 को भारत के खिलाफ डरबन में बनाया था.

न्यूज़ीलैंड (15)

New Zealand win by 5 wicket against England players full of joy of victory  James Neesham | जीत की खुशी में डूबी न्यूजीलैंड टीम, नाराज फूफा की तरह बैठा  रहा ये 'मैच15 बार न्यूजीलैंड की टीम 200 रन के आंकड़े को पार कर चुकी है. न्यूजीलैंड ने पहली बार 200 का स्कोर 28 फरवरी, 2010 को क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. मैच में न्यूज़ीलैंड ने 214/6 का स्कोर बनाया था और सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी. एक पारी में न्यूजीलैंड के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 243/5 है.

पाकिस्तान (11)

Pakistan Squad For Asia Cup 2022 Hasan Ali Out Shaheen Afridi Include In 15  Members Team | Asia Cup 2022: पाकिस्तान की स्क्वाड से हसन अली गायब, चोटिल  होने के बावजूद शाहीनपाकिस्तान ने पहली बार 200 का स्कोर 20 अप्रैल, 2008 को कराची में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. तब से लेकर अब तक 11 बार पाकिस्तान की टीम 200 रन के आंकड़े को पार कर चुकी है. टी 20 क्रिकेट ममें पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर 232/6 है. पाक ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 जुलाई, 2021 को ट्रेंट ब्रिज में बनाया था.

वेस्टइंडीज (10)
श्रीलंका (7)
नेपाल (7)
आयरलैंड (7)
अफगानिस्तान (5)