जोक्स: पाक कप्तान बाबर– आज फाइनल में इंडिया को 200 रन से अधिक नही बनाने देंगे, शाहीन अफरीदी- वो कैसे….

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके चाहने वाले प्रत्येक देश में मौजूद हैं. क्रिकेट की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है. हाल ही में कई नयी टीमों ने टी २० वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया. क्रिकेट से जुडी हर खबर फैन्स को रोमांचित कर देती है. आज के इस लेख में हम आपको क्रिकेट से जुड़े कुछ बेहतरीन जोक्स लेकर आये हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारत और इंग्लैण्ड के बीच
क्रिकेट का मैच चल रहा था।
भारत की बैटिंग थी।
बैट्समैन के 33 रन हो गए।
उसने ग्लब्स उतारे, हेलमेट उतारा और बेट को ऊपर उठा कर
सिर को आसमान की तरफ कर ईश्वर का शुक्रिया अदा किया।??
इंग्लैंड का बॉलर चिल्लाया..
भारत का बैट्समैन बोला:
अगर तूने दसवीं हमारे यहाँ से पास की होती, तब तुझे समझ में आता 33 क्या है।

India Vs Pakistan Asia Cup Hindi Jokes On Cricket - India Vs Pakistan:  पाकिस्तान में टीवी सेट्स अभी से कांपने लगे हैं... - Amar Ujala Hindi News  Liveपाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम– आज फाइनल में इंडिया को 200 रन से अधिक नही बनाने देंगे.
पाकिस्तानी बॉलर शाहीन अफरीदी– वो कैसे?
पाकिस्तानी कप्तान – यदि बैटिंग हमारी होगी, तो आज हम 190 पर ही Allout हो जायेंगे.

दो पागल क्रिकेट मैच देख रहे थे.
क्रिकेटर ने छक्का मारा.
पहला पागल बोला – वाह क्या गोल किया हैं.
दूसरा पागल बोला – अरे !!
गोल इसमें नही, क्रिकेट में होता हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट जोक्स मीम्स | India vs Pakistan Cricket Jokes  Memes in Hindiटीम इण्डिया जीत जाय तो
इंसान उस बिस्किट का गम भी भुला देता हैं.
जो आख़िरी ओवर देखने की टेंशन में चाय में गिरकर
“शहीद” हो गया हो.

2020 IPL Jokes in Hindi | Funny Status Ipl आईपीएल फनी जोक्स इन हिंदीदेख भाई चिल्लाना है तो
India-India चिल्लाना
Pak-Pak तो मुर्गी भी करती हैं.

क्रिकेट की दीवानगी हर आयु वर्ग के लोगों में देखने को मिलती हैं. क्रिकेट को लड़कियां भी काफी पसंद करती हैं.

स्टेडियम में क्रिकेट देख रही महिला को शक्ति कपूर ने किया Kiss, वजह जान  हंस-हंस के पेट दुख जाएगा - Newstrendजिन लड़कियों को क्रिकेट में इंटरेस्ट
होता हैं ना उनसे कोई लड़का
सेट नही होता क्योकि वो हर
लडके में विराट कोहली ढूंढती हैं.