जीत के बाद BCCI ने कंगारुओं पर की पैसों की बारिश, पुजारा भी हुए मालामाल, टीम इंडिया WTC फाइनल की रेस से बाहर!

Australia tour of India, 2023: ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की भी कर ली है। 4 टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में मेजबान भारत अब भी 2-1 से आगे है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

India vs Australia, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 76 रनों के लक्ष्य को बिना किसी खास परेशानी के केवल एक विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी की दूसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा (0) का विकेट खोने के बाद मेहमानों ने कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। ट्रेविस हेड 49 और मार्नस लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

India vs Australia, 3rd Test: इसके पहले 88 रनों की बढ़त के बाद कंगारू टीम ने टीम इंडिया की दूसरी पारी 163 रन ढेर कर दी थी। बता दें कि टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। जवाब में 197 बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने 88 रनों की बढ़त हासिल की थी। पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 8 विकेट समेत कुल 11 विकेट लेने वाले नाथन लियॉन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

टीम इंडिया के लिए फाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी

ऑस्ट्रेलिया की टीम 68.52 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। वहीं भारत को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। चौथा टेस्ट जीतने पर भारत 62.50 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ फाइनल में जगह पक्की कर लेगा। अगर भारत अहमदाबाद में चौथा टेस्ट हार जाता है, तब भारत को दुआ करनी होगी कि श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ दो में से कम से कम एक टेस्ट हार जाए।

imageप्लेयर ऑफ़ द मैच- नाथन लियोन (एक लाख रूपये)
गेम चेंजर ऑफ़ द मैच- उस्मान ख्वाजा (एक लाख रूपये)
STRONGEST प्लेयर ऑफ़ द मैच- चेतेश्वर पुजारा (एक लाख रूपये)

India losing a home Test inside three days

vs Aus Indore 2022/23
vs Aus Pune 2016/17
vs SA Ahmedabad 2007/08
vs Aus Mumbai WS 2000/01
vs SA Mumbai WS 1999/00
vs Eng Kanpur 1951/52

Shortest home Tests that ended in a defeat for India

1135 balls Aus vs Ind Indore 2022/23 *
1459 balls Eng vs Ind Kanpur 1951/52
1474 balls WI vs Ind Kolkata 1983/84
1476 balls Aus vs Ind Mumbai WS 2000/01

जीत के बाद BCCI ने कंगारुओं पर की पैसों की बारिश, पुजारा भी हुए मालामाल, टीम इंडिया WTC फाइनल की रेस से बाहर!