भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने विजय हासिल की.हालांकि पाक के युवा क्रिकेटर नसीम शाह ने फैन्स का दिल जीत लिया. टीम इंडिया की भुवी, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया.
मैच के बाद पाकिस्तान की ओर से करिश्माई डेब्यू करने वाले 19 साल के नसीम शाह भी सुर्खियों में बने हुए हैं. नसीम शाह को शाहीन की जगह डेब्यू करने के अवसर मिला. नसीम शाह ने मौके को भुनाते हुए घातक गेंदबाजी की. नसीम शाह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके और टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं.
16 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले नसीम शाह ने जीवन में कई मुश्किलों का सामना किया है. नसीम शाह का जीवन दुखों से भरा रहा है. नसीम जब पाकिस्तान ए टीम के लिए विदेशी दौरे पर खेल रहे तभी उनकी मां का निधन हो गया.
इसके बाद नसीम ने देश के प्रतिनिधित्व किया. नसीम को इसके बाद पाक की तरफ से डेब्यू करने का अवसर मिला. नसीम शाह के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. पाक सनसनी नसीम शाह ने फरवरी 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
नसीम शाह ने 16 साल 359 दिन की उम्र में हैट्रिक लेने का कारनामा किया.नसीम 19 साल की उम्र में ही 145 से ज्यादा की स्पीड से बॉलिंग करने की क्षमता रखते हैं. नसीम शाह की सम्पत्ति की बात की जाये तो कुछ वेब साइट्स के अनुसार नसीम शाह की कुल नेटवर्थ Rs 7.5 Crores ($1.5 million) रूपये हैं.