जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है शाहीन अफरीदी, बड़े भाई ने भी पाकिस्तान की तरफ से खेला क्रिकेट

पाकिस्तान को एशिया कप से पहले तगड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे सफल गेंदबाज शाहीन अफरीदी (شاہین آفریدی‎) चोट की वजह से टीम से बाहर हो गये हैं.आपको बता दें वर्ल्डकप में शाहीन अफरीदी (شاہین آفریدی‎) ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शाहीन शाह अफरीदी (شاہین آفریدی‎) एक पाकिस्तानी पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी है. शाहीन अफरीदी (شاہین آفریدی‎) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए तेज गेंदबाज के रूप में खेलते है. शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने खतरनाक गेंदबाजी कर टीम इंडिया के खिलाफ विश्व कप में पहली जीत दर्ज करने में पाक टीम की मदद की.

शाहीन अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर, वर्ल्ड कप में कोहली, रोहित और राहुल को किया था आउट | Asia Cup Pakistan Squad 2022 Update; Shaheen Afridi | Ruled Out With Knee Injury - Dainik Bhaskarशाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. मैच में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने तीन विकेट हासिल किये थे.

शाहिद अफरीदी का बड़ा ऐलान शाहीन शाह अफरीदी को जल्द बनाएंगे अपना दामाद -मैच में शाहीन अफरीदी (شاہین آفریدی‎) ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट निकाल कर जीत की नींव रखी. इसके बाद बाकी कसर कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल करके पूरी कर दी.

Lahore Qalandars gift skipper Shaheen Shah Afridi a brand new car | Cricket News | Zee Newsजीत के बाद शाहीन अफरीदी (شاہین آفریدی‎) ने कहा कि यह उनके माता-पिता और सभी पाकिस्तानियों की शुभकामनाएं हैं. शाहीन अफरीदी (شاہین آفریدی‎) ने पाक टीम को अपनी जादुई गेंदबाजी से कई मैचों में जीत दिलाई है.

From one Afridi to another: Shaheen should have done better in 19th overशाहीन अफरीदी ने 76 टेस्ट विकेट, 53 एकदिवसीय विकेट जबकि 35 टी 20 विकेट हासिल किये हैं. starsunfold वेबसाईट के अनुसार शाहीन अफरीदी की नेटवर्थ PKR 1.1 million (INR 5,20,000 approx.) per month (as per PCB Men’s Central Contract List for 2020-21 for Grade A contract players) है.

Shaheen Shah Afridi Biography – Age, Height, Father-in-law, Fiance, Brother, Family, Career - Showbiz Hutएक अन्य साईट के अनुसार शाहीन अफरीदी की सम्पत्ति $3 million से $5 million है. शाहीन अफरीदी (شاہین آفریدی‎) के बड़े रियाज अफरीदी ने पाक की तरफ से एक टेस्ट मैच खेला.