जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं सारा तेंदुलकर, जीती हैं लग्जरी लाइफ, शाहरुख खान की है दीवानी

हैदराबाद के विरुद्ध मैच में सारा ने मुंबई की टीम को चीयर करते हुए खूब सुर्खियां बटोरी. आईपीएल में सारा कई मौकों पर स्टेडियम में मौजूद रही हैं. चिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी मुंबई के वानखेड़े मैदान में हुए मैच को देखने पहुंची थीं. सारा तेंदुलकर बालकनी में खड़ी थीं और अपनी टीम को चीयर कर रही थीं. जब रोहित शर्मा ने सिक्स उड़ाए उस दौरान सारा तेंदुलकर झूम उठीं और जमकर चीयर किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

किसके लिए सजधज रहीं सचिन की बेटी सारा? - Sachin tendulkar daughter sara  tendulkar love life and instagram stories tspoसारा तेंदुलकर के रिएक्शन टीवी स्क्रीन पर दिखाए गए, ऐसे में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं. सारा तेंदुलकर की फोटोज़ कई ट्विटर यूज़र्स ने शेयर कीं. सारा तेंदुलकर इससे पहले भी मुंबई इंडियंस के कई मैच देखने मैदान में पहुंची हैं. सारा तेंदुलकर का जन्म एक परिवार में 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था.

Sara Tendulkar Party: शुभमन गिल से जुड़ा था नाम, मिस्ट्री बॉय संग पार्टी  करती दिखीं सारा तेंदुलकर - sachin tendulkar daughter sara tendulkar parties  with orry in london viral photos news inसारा तेंदुलकर एक भारतीय मॉडल है. सारा को पढ़ना, संगीत सुनना, फिल्में देखने का शौक है. सारा की जाति राजापुर सारस्वत ब्राह्मण है. सारा के पिता सचिन तेंदुलकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और माता अंजलि तेंदुलकर एक डॉक्टर है. उनका भाई अर्जुन तेंदुलकर एक क्रिकेटर है.

Sachin Tendulkar's daughter Sara Tendulkar is stealing hearts, see picsसारा के भाई(अर्जुन तेंदुलकर) एक नवोदित क्रिकेटर है. उनकी राष्ट्रीयता भारतीय है. उन्होंने अपने मॉडलिंग की शुरुआत का वीडियो दिसंबर 2o21 में साझा कर सोशल मीडिया का लिया था. उनके पिता सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है. सारा तेंदुलकर अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल कोशंट के लिए प्रसिद्ध

Sara : सचिन तेंदुलकर की बेटी ने काला ड्रेप पहन पार्टी में ढाया कहर -  Trendstak.comसारा तेंदुलकर के फेवरेट एक्टर शाहरुख खान और फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं.सारा तेंदुलकर की नेट वर्थ की आत की जाये तो वह 1 मिलियन से लेकर 5 मिलयन ( $1 Million – $5 Million (Approx.) तक है.