पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम दूसरे टेस्ट (Pakistan vs New Zealand, 2nd Test) में आमने-सामने हैं. यह मुकाबला (Pakistan vs New Zealand, 2nd Test) कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. Pakistan vs New Zealand, 2nd Test में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया.
सीरीज के दुसरे टेस्ट (Pakistan vs New Zealand, 2nd Test) में न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लैथम और डेवोन कोनवे ने ठोस शुरुआत की है. पहले खेलते हुए 134 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने पहला विकेट गंवाया. कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम 71 रन बनाकर आउट. नसीम साह को मिली सफलता.
इसके बाद डेवोन कोनवे ने शतक जड़ दिया. दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवोन कोनवे 122 रन बनाकर सलमान आगा का शिकार बने. डेवोन कोनवे और केन विलियमसन के बीच शतकीय (100 रन) साझेदारी हुई. डेरेल मिशेल तीन रन बनाकर आउट. आगा सलमान को मिली दूसरी सफलता.
255 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने चौथा विकेट खो दिया है. पहले सत्र में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाली कीवी टीम ने तीसरे सत्र में कई विकेट खोये. तीसरे सत्र में केन विलियमसन 36 रन बनाकर नसीम शाह का दूसरा शिकार बने. आखिरी लम्हों में आगा सलमान ने हेनरी निकोलस को 26 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 309 रन बना लिए हैं.
टॉम ब्लंडेल 30 रन और ईश सोढ़ी 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. Pakistan vs New Zealand, 2nd Test में न्यूजीलैंड ने आखिरी सेशन में पांच विकेट गंवाए. पहले दिन मैच (Pakistan vs New Zealand, 2nd Test) नसीम शाह ने दो विकेट और आगा सलमान ने तीन विकेट लिए. आगा सलमान Agha Salman ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी.