खूबसूरती में किसी अभिनेत्री से कम नहीं Ravindra Jadeja की पत्नी, जीत चुकी हैं चुनाव, राजशाही है रहन-सहन

Ravindra Jadeja: सदाबहार भारतीय ऑलरांउडर रविन्द्र जडेजा चोट के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने को बेताब हैं. 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए जडेजा भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं. इससे जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक पारी में 7 विकेट लिए थे. जडेजा सिर्फ अपने खेल ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर की चर्चा में रहते हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Ravindra Jadeja's Family - Father, Mother, Siblings, Wife, Daughter

Ravindra Jadeja Personal life

आपको बता दे इन दिनों रविंद्र जडेजा अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से सोशल मीडिया में छाए हुए है. रविंद्र जडेजा की खूबसूरत पत्नी को देख फैन्स जमकर तारीफों के पुल बांध रहे है. रविंद्र जडेजा की खूबसूरत पत्नी ने लोगों के दिलों को चुरा लिया है. रविंद्र जडेजा की पत्नी की खूबसूरती देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है. रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम रीवाबा जडेजा है. रीवाबा जडेजा की खूबसूरती के सामने बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी फैल हो जाती है.

Ravindra Jadeja Wife

भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक खिलाडी रविंद्र जडेजा अपनी खूबसूरत पत्नी रीवाबा जडेजा की वजह से सुर्खिया बटोर रहे है. क्योंकि कुछ समय पहले ही रबिन्द्र जडेजा अपनी खूबसूरत पत्नी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. दरअसल रविंद्र जडेजा की पत्नी गुजरात चुनाव में खड़ी हुई थी जहां पर भारी मतों से जीत मिली थी. रविंद्र जडेजा की पत्नी बहुत खूबसूरत दिखती है. रीवाबा जडेजा की खूबसूरती देख बॉलीवुड की हसीनाएं भी उनके सामने फीकी पड़ जाती है.

ravindra jadeja: 'Hello MLA, you truly deserve it!' Ravindra Jadeja's victory note after wife Rivaba wins Jamnagar North in Assembly polls - The Economic Times

रिवाबा जडेजा तस्वीरें जमकर तहलका मचा रही है. रीवाबा जडेजा की तस्वीरें देख लोगों का दिल मचलने लग जाता है. रवींद्र जडेजा की पत्नी बेहद खूबसूरत है और पहली नजर में जो कोई भी उन्हें देख रहा है उनके खूबसूरती के ऊपर से नजरें हटा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी के अलावा अपनी बेटी के साथ भी खूब समय बिताते नजर आते है. रविंद्र जडेजा अपने परिवार के साथ में हमेशा ही खुशनुमा पल बिताते नजर आते हैं. रविंद्र जडेजा की खूबसूरती देख फैन्स के दिलो की धड़कने बढ़ने लग जाती है. रवींद्र जडेजा की पत्नी की खूबसूरती ने लाखो दिलो पर राज कर लिया है.

रिवाबा जडेजा का जन्म 5 सितंबर 1990 को गुजरात में हुआ था (Rivaba Jadeja Family). उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक बिजनेसमैन हैं और मां प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे में नौकरी करती थीं. रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात विधानसभा चुनाव जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार के तौर पर खड़ी हुई थी.

रविंद्र जडेजा की पत्नी को थप्पड़ मारने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, जानें पूरा विवाद - Ravindra Jadeja Wife Riva Slapped By Police Constable Arrested - Amar Ujala Hindi News Live

भाजपा के टिकट पर बिना अनुभव के भी सर जडेजा की पत्नी रीवाबा ने आज 12 दिसम्बर को सामने आये चुनाव रिजल्ट में शानदार जीत हासिल की है. रिवाबा जडेजा की ऐतिहासिक जीत में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का भी बराबर का हाथ है. उन्होंने दिन रात चुनाव का प्रचार किया.

भाजपा ने जामनगर उत्तर के मौजूदा विधायक धर्मेंद्रसिंह जडेजा के बजाये रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रीवाबा को टिकट दिया था. रिवाबा जडेजा ने जीत के लिए कई रैली की जिसमें उके पति रविन्द्र जडेजा भी उनके साथ नाज़ आये. रिवाबा जडेजा पार्टी की उम्मीदों पर खरी उतरी हैं और अपने पहले ही चुनावी अभियान में उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है.

बता दें, जडेजा लो पत्नी करणी सेना की सदस्य भी रह चुकी हैं और 2018 में उन्हें इसकी महिला विंग की अध्यक्ष बनाया गया था. रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बहन नैना और रिवाबा जडेजा दोनों काफी अच्छी दोस्त है. रीवाबा एक पार्टी के दौरान रविन्द्र से मिली और इस दौरना उनमें काफी अच्छी बातचीत भी शुरू हो गयी. दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और इसके बाद लगभग 3 महीने तक प्यार के रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली. 5 फरवरी को सगाई के बाद 17 अप्रैल को शादी के दौरान भी जमकर हंगामा है.

 Rivaba Jadeja Biography: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर की नॉर्थ सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं (Rivaba Jadeja Wikipedia). वोटों की गिनती में वह बढ़त पर हैं और उनके जल्द ही एमएलए बनने की उम्मीद जताई जा रही है. रिवाबा जडेजा का जन्म 5 सितंबर 1990 को गुजरात में हुआ था (Rivaba Jadeja Family). उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक बिजनेसमैन हैं और मां प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे में नौकरी करती थीं. रविंद्र जडेजा और रिवाबा जडेजा ने एक निजी समारोह में करीबी दोस्तों व परिजनों के बीच शादी की रस्में निभाई थीं. जडेजा की शादी में उनके दोस्तों ने हवाई फायर भी किये. गोली चलाकर जश्न मनाने के बाद उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गयी थी. साल 2017 में अपनी बेटी को जन्म दिया था. रविंद्र और रिवाबा ने बेटी का नाम ‘निध्‍याना’ रखा है.

साल 2018 में जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी से जुड़ा एक बड़ा मामाला सामने आया था. जामनगर में जडेजा की पत्नी रीवा की कार एक पुलिसकर्मी की बाइक से टकरा गई थी, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई. आरोप है कि इस दौरान दोनों के बीच गहमागहमी इतनी बढ़ गई कि पुलिस कांस्टेबल ने रीवा को मारना शुरू कर दिया. कांस्टेबल संजय पर सरेआम रीवा को थप्पड़ मारने का आरोप है.

बता दें की गाडी रिवाबा जडेजा खुद चला रही थी और उनके साथ एक बच्चा भी बैठा हुआ था. इसेक बाद रिवाबा जडेजा सीधे जामनगर जिला पुलिस मुख्यालय पहुँच गयी और उन्होने शिकायत दर्ज की. पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेजुल ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी भी हो गयी थी.

Court summons Ravindra Jadeja's wife Rivaba over 2018 police assault case - India Today

पत्नी के लिए रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने काफी अच्छा चुनावी प्रचार किया है. घर में भी विरोध होने के बावजूद जडेजा अपनी पत्नी के लिए लगातार समर्थन देते थे. उन्होंने पत्नी रिवाबा का पर्चा दाखिल करने वक्त पत्रकारों से बात करते हुए खुद रविंद्र जडेजा ने पॉलिटिक्स में आने का इशारा किया था.

उन्होंने कहा था कि मुझमें अभी भी 4-5 साल की क्रिकेट बाकी है, इसके बाद मैं भी राजनीति में एंट्री करूंगा. रिवाबा का यह चुनाव इसलिए भी चर्चा में आया क्योंकि उन्हें परिवार में ही विरोध का सामना करना पड़ा. पति रविंद्र जडेजा जरूर साथ थे, लेकिन ननद नैना खुद इसी सीट से कांग्रेस का टिकट चाह रही थी. ससुर और ननद दोनों उनके खिलाफ प्रचार कर रहे थे.