खत्म हुई रिज़वान की बादशाहत, सूर्यकुमार ने रचा इतिहास, टी20 में हासिल किया ये बड़ा मुकाम

टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान और भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार के बीच नम्बर एक बनने की होड़ लगी हुई है. दोनो ही बल्लेबाज टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले ही दिनों सूर्यकुमार ने मोहम्मद रिज़वान को कुछ समय के लिए टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर से रिप्लेस कर दिया था. सूर्यकुमार ने अब रिज़वान को एक ओर रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में ही 51 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इसी के साथ वह साल 2022 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है.

सूर्यकुमार यादव इस साल यानी 2022 में अब तक 25 मैचों में 41.28 की औसत से 867 रन बना चुके हैं. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस साल 20 मैचों में 51.56 की औसत से 839 रन बनाए. वहीं, रिजवान टी20 वर्ल्ड कप के दोनों ही मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं.

इस साल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
सूर्यकुमार यादव, 867 रन
मोहम्मद रिज़वान, 839 रन
सिकंदर रजा, 661 रन
निसांका सिल्वा, 659 रन
विराट कोहली, 629 रन
दीपेंद्र सिंह, 626 रन
बाबर आज़म 615 रन