एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा. जिसके बाद टीम मैनेजमेंट टी20 विश्वकप के लिए शानदार टीम बनाने की तैयारी में लगा है. इस लिए टीम में कई प्रयोग किए जा रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव किए जा सकते हैं. टी20 और वनडे टीम का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स में एएनआई के हवाले से प्रकाशित आर्टिकल में बताया गया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है. इसके अलावा टी20 विश्वकप में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं वीवीएस लक्ष्मण इस टीम के कोच होगें.
अगले महीने 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 13 नवम्बर तक चलेगा. इससे पहले टीम इंडिया 28 सितंबर से टी20 सीरीज़ खेलेगी. टीम 28 सितंबर को पहला टी20 तिरूअंतपुरम में खेलेगी. इसके बाद दूसरा टी20 मैच गुवाहाटी में 2 अक्टूबर को और इंदौर में तीसरा टी20 मुकाबला 4 अक्टूबर को खेलेगी. दोनो टीमों के बीच 6 अक्टूबर से वनडे सीरीज खेली जायेगी. जिसका पहला मैच लखनऊ में होगा. दूसरा मैच 9 अक्टूबर और तीसरा 11 अक्टूबर को रांची और दिल्ली में खेला जायेगा.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स से कहा, ”हां, टी20 विश्व कप से पहले वनडे सीरीज होना सही नहीं है. लेकिन कभी-कभी ऐसा ही होता है. रोहित, विराट और टी20 विश्व कप के लिए जाने वाले सभी खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले उन्हें एक छोटा ब्रेक मिलेगा. शिखर धवन वनडे टीम की कप्तानी करेंगे.”