लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कश्मीरी पंडितों के कश्मीर से पलायन पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ करते हुए कहा है कि यह फिल्म जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और धार्मिक कट्टरता की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से उजागर करती है।
फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहात्री और अभिनेता अनुपम खेर तथा अभिनेत्री पल्लवी जोशी सहित इस फिल्म की टीम के अन्य सदस्यों से रविवार को यहां मुलाकात के दौरान योगी ने कहा कि यह फिल्म बेशक देश और समाज को जागरुक करने का भी काम करेगी। योगी ने इस फिल्म के निर्माण से जुड़ी टीम के सदस्यों से मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए कहा, “फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा। ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।”
पत्रकार ने दिया जवाब
यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट किये द कश्मीर फाइल की टीम के साथ तस्वीर पर पत्रकार वसीम अकरम त्यागी ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि माननीय योगी आदित्यनाथ, बधाई दीजिए, टैक्स फ्री कीजिए, और चाहो तो एक नहीं बल्कि हज़ार #TheKashmirFiles बनवा लीजिए। लेकिन ध्यान रहे अगर नफ़रती तत्व इस फिल्म को देखने के बाद किसी भी धार्मिक अल्पसंख्यक को नुक़सान पहुंचाते हैं, गालियां देते हैं तो उसके ज़िम्मेदार आप और यह गिरोह होगा।
जानकारी के लिये बता दें कि हाल ही में कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें सिनेमा हॉल में मूवी देखने के बाद एक मानसिकता विशेष के लोगों द्वारा भारतीय मुसलमानों को अपशब्द कहे गए और उनके ख़िलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गईं थीं। इस फिल्म को विपक्षी दलों द्वारा भाजपा का ऐजेंडा बताया जा रहा है। हाल ही में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से भी एक ख़बर आई थी कि कश्मीर फाइल्स देखकर आए युवक ने अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थल में घुसकर तोड़-फोड़ की।