नई दिल्लीः समाचार चैनलों के प्रमुख एंकर्स पर सत्तारूढ़ भाजपा की ज़ुबान बोलने के आरोप समय समय पर लगते रहे हैं। इसी के चलते टीवी पर होने वाली बहस कई बार विवादित हो जाती है। अब सोशल मीडिया पर एक समाचार चैनल के एंकर दीपक चौरसिया और योगेन्द्र यादव के बीच बहस हो गई। दरअस्ल न्यूज़ नेशन चैनल पर दीपक चौरसिया ने सुप्रीम कोर्ट बनाम सेकुलर गैंग नाम से एक शो आयोजित किया था, जिसमें योगेन्द्र यादव को शिरकत करनी थी। लेकिन योगेन्द्र यादव ने इस शो में आने से इनकार कर दिया। जिसकी भड़ास दीपक चौरसिया ने ट्विटर पर निकाली है।
चौरसिया ने ट्वीट किया कि सेक्युलर लोग दुनिया में हर चीज़ अपने हिसाब से देखना चाहते हैं। #DeshKiBahas में योगेन्द्र यादव को आने का न्योता दिया। शो में शामिल होने के लिए उन्होंने कई शर्त रखीं। मैंने मान ली लेकिन एक शब्द पर आपत्ति करते हुए वो भाग गए। जिसकी रहे भावना जैसी…..। इस पर योगेन्द्र यादव ने भी दीपक चौरसिया पर पलटवार किया है।
योगेन्द्र ने कहा कि मैंने इस बहस के लिए हां की थी, चूंकि मुझसे वादा किया गया था कि बहस निष्पक्ष होगी। लेकिन जिस चर्चा की शुरुआत ही प्रतिभागी को “गैंग” बताकर हो, मुझे उसमे हिस्सा नहीं लेना। यूं भी गैंगस्टर से बात करना आपकी चैनल को शोभा नहीं देगा। उन्होंने कहा कि किसी को गैंगस्टर कहना एक शब्द है? शर्त यह थी कि मेरे लिए जितना समय आप नीयत करेंगे उसमे बीच में टोकेंगे नहीं और व्यक्तिगत लांछन का खेल नहीं होगा। क्या गलत थी? योगेन्द्र ने दीपक चौरसिया से सवाल किया कि अगर आपको मैं “रवीश कुमार vs दलाल मीडिया” बहस में आमंत्रित करूं तो आप आएंगे? आपको शर्म नहीं आती?