WWWWWWW..जडेजा ने 10 ओवर में 10 रन देकर झटके 7 विकेट, 29 छक्के-चौके जड़ इस धुरंधर ने ठोका दोहरा शतक

विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के दूसरे राउंड में कुल 36 टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले गए. कल खेले गये मुकाबलों में कई खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाई. आइये देखें-

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सौराष्ट्र vs मणिपुर (Manipur vs Saurashtra)

Manipur vs Saurashtra, Round 2, Elite Group A मैच में सौराष्ट्र ने 282 रनों से जीत दर्ज की. Manipur vs Saurashtra, Round 2, Elite Group A मैच में पहले खेलते हुए सौराष्ट्र ने 4 विकेट पर 397 रन बनाए. सौराष्ट्र की तरफ से समर्थ व्यास ने 20 चौके और 09 छक्के जड़ते हुए 200 रन जड़े. जवाब में मणिपुर 115 पर आउट हो गई. धर्मेन्द्र जडेजा ने 10 ओवर में 10 रन देकर 7 विकेट हासिल किये.

राजस्थान vs ओडिसा

मुकाबले में ओडिसा की टीम पहले खेलते हुए 224 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में नागालैंड की टीम 89 रन बनाकर सिमट गई. मैच में राजस्थान की टीम ने विशाल जीत दर्ज की.

बिहार vs गोवा (Bihar vs Goa)

Bihar vs Goa, Round 2, Elite Group C मैच में गोवा ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 329 रन बनाए. गोवा की तरफ से दर्शन से सबसे अचिक 107 रन बनाये. जवाब में खेलते हुए बिहार की टीम 241 रन बनाकर आउट हो गई.

बिहार की तरफ से सूर्या वंश ने 2 छक्के और 5 चौके जड़ते हुए 63 रन और सचिन ने 76 रन बनाये. सकीबुल गनी फ्लॉप रहे. गोवा की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए 32 रन देकर 2 विकेट झटके. अर्जुन गोवा के सबसे सफल गेंदबाज रहे.

आंध्रा vs तमिलनाडु (Andhra vs Tamil Nadu)

Andhra vs Tamil Nadu, Round 2, Elite Group C मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम 205 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में तमिलनाडु ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 206 रन बनाकर मैच जीत लिया.