W,W,W,W,W,W..लक्षम्ण ने 1 ओवर में 6 विकेट लेकर मचाई तबाही, महाराष्ट्र में रच डाला नया इतिहास

महाराष्ट्र में टेनिस बॉल के एक टूर्नामेंट में ऐसा हुआ है. यहां पनवेल में खेले जा रहे एक टूर्नामेंट में एक गेंदबाज ने ओवर की छह गेंदों पर छह विकेट ले डाले. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक एक बार भी ऐसा नहीं हुआ है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पनवेल के उसलरी खुर्द में खेले जा रहे गांवदेवी उसाराय चस्क 2022 टूर्नामेंट में लक्ष्मण नाम के गेंदबाज ने एक ही ओवर में छह गेंदों पर छह विकेट ले डाले. ये मैच डोंड्राचापडा और गावदेवी पेठ के बीच था. डोंड्रचापडा को जीत के लिए 43 रन चाहिए थे.

हालांकि पहले ही ओवर में उसके छह बल्लेबाज पवेलियन लौट लिए. इस ओवर में लक्ष्मण ने एक भी रन नहीं दिया. इस गेंदबाज ने पांचवां विकेट पांचवीं गेंद पर बोल्ड करके लिया और आखिरी गेंद पर छठा विकेट एलबीडब्ल्यू करके हासिल किया.

किसी गेंदबाज ने छह गेंदों पर छह विकेट लिए हों ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में एक स्थानीय मैच में ये कारनामा हो चुका है. 26 जनवरी 2017 को इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक एलेड कैरी ने ये काम किया था. उन्होंने गोल्डन पॉइंट क्रिकेट क्लब से खेलते हुए बालाराट क्रिकेट संघ में ये काम किया था. उन्होंने ईस्टर्न बालाराट के खिलाफ ये काम किया था.