WWWWW… सिराज-उमरान के तूफान में उड़ी लंकाई टीम, कुलदीप ने बरपाया कहर, मात्र 39 ओवर में ढेर हुई SL

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसके चलते टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर सिमट गई.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिराज-कुलदीप ने लिए तीन-तीन विकेट
भारतीय गेंदबाजों में सिराज और कुलदीप सबसे सफल रहे. इन दोनो गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए. सिराज ने छठें ओवर में फर्नांडो को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद कुलदीप ने श्रीलंका के मध्यक्रम को नेस्तोनाबूद कर दिया.

कुलदीप ने मेंडिस (34), असलंका (15) और शनाका (2) को पवेलियन भेजकर मेहमान टीम को बैकफुट पर ला दिया. एक विकेट अक्षर पटेल ने डीसिल्वा (0) के रूप में लिया.

इसके बाद उमरान मलिक ने हसरंगा (21) और करूणा रत्ने (17) को रूप में दो सफलताएं अर्जित की. आखिर में सिराज ने वेलालगे (32) और कुमारा (0) को आउट करके श्रीलंकाई टीम को 215 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

डेब्यू मैच में नुआनिदु फर्नांडो का अर्धशतक
डेब्यू मैच खेल रहे नुआनिदु फर्नांडो ने पहला इंटरनेशनल अर्धशतक जमाया. उन्होंने 63 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उनकी पारी में 6 चौके शामिल रहे.

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.

श्रीलंकाः नुआनिदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलागे, कसुन रजिता, लाहिरु कुमारा.