WWWWW.. शाहीन अफरीदी-शादाब के तूफ़ान में उड़ा SA, अफ्रीका को रौंद पाक ने सेमीफाइनल के लिए ठोकी ताल

मैच (Pakistan vs South Africa, 36th Match, Super 12 Group 2) में पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 185 रन बनाये। मैच (Pakistan vs South Africa, 36th Match, Super 12 Group 2) में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageशादाब खान ने पाक टीम ने लिए सबसे ज्यादा 22 गेंद पर 52 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद ने 51, मोहम्मद हारिस और मोहम्मद नवाज ने 28-28 रन का योगदान दिया। कप्तान बाबर आजम छह, मोहम्मद रिजवान चार, शान मसूद दो और हारिस रऊफ तीन रन बनाकर आउट हुए।

आखिर में नसीम शाह पांच रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद वसीम जूनियर खाता नहीं खोल पाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिच नोर्त्जे ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये। वहीं वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Pakistan vs South Africa, 36th Match, Super 12 Group 2 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। Pakistan vs South Africa, 36th Match, Super 12 Group 2 मैच में अफरीदी ने अफ्रीका के दो विकेट जल्दी निकाल दिए।

शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक को आउट कर दिया। इसके बाद शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर रीले रूसो को आउट कर दिया। मार्करम ने 14 गेंद पर चार चौकों की मदद से 20 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका नौ ओवर में एक विकेट पर 69 रन बनाये थे कि बारिश आ गयी। डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर डीक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए बाकी के पांच ओवर में 73 रन बनाने का लक्ष्य मिला। जीत के लिए अफ्रीकी टीम के सामने 14 ओवर में 142 रन का लक्ष्य मिला।

94 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम को पांचवां झटका लगा। इसके बाद वसीम जूनियर ने पर्नेल को पवेलियन की राह दिखाई। 99 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका के छह विकेट गिरा। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से हरा दिया है।