WWWW..जडेजा के तूफ़ान में उड़ी सूर्यकुमार की टीम, बल्ले से भी ताबड़तोड़ पारी, डेब्यू में फ्लॉप सरफराज का भाई मुशीर

घरेलू टूर्नामेंट Ranji Trophy 2022-23 के तीसरे राउंड का आज दूसरा दिन रहा। तीसरे राउंड में भी पांच ग्रुप के 19 मैच खेले जा रहे हैं। तीसरे राउंड में कई बल्लेबाजों ने धाकड़ पारियां खेली। सूर्या और पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। आइये नजर डालते हैं कुछ मैचों पर-

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Mumbai vs Saurashtra, Elite Group B

Mumbai vs Saurashtra, Elite Group B मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ मुंबई ने अपनी पहली पारी में 230 रन बनाये। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 95 और सरफ़राज़ खान ने 75 रन बनाये। सौराष्ट्र की तरफ से डी जडेजा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए|

Sarfaraz Khan set to be picked for Test series against Bangladesh | Cricket News - Times of Indiaसौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 120/6 का स्कोर बना लिया था। प्रेरक मांकड़ 25 और धर्मेंद्रसिंह जडेजा 24 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं टीम की बढ़त 179 रनों की हो गई है। पहली पारी में सौराष्ट्र की टीम ने 289 रन बनाये थे|

Andhra vs Maharashtra, Elite Group B

Andhra vs Maharashtra, Elite Group B मैच में आंध्रा ने अपनी पहली पारी में करन शिंदे के 52 और हनुमा विहारी के 49 रनों की मदद से 211 रन बनाये। जवाब में महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 89/1 का स्कोर बना लिया था। महाराष्ट्र के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ 51 रन बनाकर नाबाद हैं।