WWW.. उमेश यादव-ठाकुर के तूफ़ान में उड़ा छत्तीसगढ़, सेमीफाइनल में पहुंची टीम, यूपी के बैटर ने 52 गेंद खेल दिलाई जीत

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 (SMAT 2022) में रविवार को कुल 3 प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। इनमें बड़े नाम फ्लॉप रहे। कुछ टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विदर्भ बनाम छतीसगढ़ मैच(Vidarbha vs Chhattisgarh, Pre Quarter Final 2)

मैच (Vidarbha vs Chhattisgarh, Pre Quarter Final 2) में छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 111 रनों का स्कोर हासिल किया। विदर्भ के लिए उमेश यादव ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

वहीं यश ठाकुर ने भी दो विकेट हासिल किये| जवाबी पारी में खेलते हुए विदर्भ की टीम ने 5 विकेट पर 112 रनों का स्कोर हासिल किया। संजय रघुनाथ (उत्तर पदेश) ने 52 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। Vidarbha vs Chhattisgarh, Pre Quarter Final 2 मैच में जीत दर्ज कर विदर्भ ने सेमीफाइनल में जगह बनाइ|