WWW.. उमेश यादव के तूफ़ान में उड़ा मध्य प्रदेश, 666.. रजत पाटीदार की तूफानी पारी बेकार, शर्मा जी ने छक्कों की बारिश

सैयद मुश्ताक अली ट्राफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022) में एलिट ग्रुप ए में विदर्भ का मैच (Madhya Pradesh vs Vidarbha, Elite Group A) मध्य प्रदेश से हुआ. मैच (Madhya Pradesh vs Vidarbha, Elite Group A) विदर्भ की टीम ने 22 रन से जीत दर्ज की.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ImageMadhya Pradesh vs Vidarbha, Elite Group A मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाये. विदर्भ की तरफ से अक्षय ने 44 रन, वानखेड़े ने 35 रन बनाये. विदर्भ की तरफ से जितेश शर्मा ने सबसे अधिक 50 रन बनाये.

जितेश शर्मा ने अपनी पारी में 21 गेंदों पर 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाये. Madhya Pradesh की तरफ से अंकित ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये. Madhya Pradesh vs Vidarbha, Elite Group A मैच में जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एमपी की शुरुआत शानदार रही.

हालाँकि एमपी के खिलाड़ी नियमित अन्तराल पर विकेट खोते रहे. Madhya Pradesh vs Vidarbha, Elite Group A मैच में एमपी की टीम 158 रन पर सिमट गयी. विदर्भ की तरफ से उमेश यादव ने 4 ओवर में 29 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये. वहीँ रजत पाटीदार ने एमपी की तरफ से 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 35 रन बनाये.

Imageमध्य प्रदेश टीम प्लेइंग- पार्थ साहनी (कप्तान), सिद्धार्थ पाटीदार (विकेटकीपर), शुभम एस शर्मा, रजत पाटीदार, अक्षत रघुवंशी, आदित्य श्रीवास्तव, कमल त्रिपाठी, कुलदीप सेन, अश्विन दास, अंकित कुशवाह, कुमार कार्तिकेय, अमन भदौरिया

विदर्भ स्क्वाड- अथर्व ताएडे, अक्षय वाडकर (कप्तान), अपूर्व वानखड़े, अमन मोखड़े, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभम दुबे, अक्षय कर्णेवर, आदित्य सरवटे, दर्शन नालकांडे, उमेश यादव, यश ठाकुर, हर्ष दुबे